उत्तर प्रदेश के झांसी में जेल में बंद कैदी के लड़कों ने जेलर को लाठी डंडे से पीट कर हाथ तोड़ दिया, जेलर का बचाव करने के दौरान साथ में मौजूद सिपाही को भी मामूली चोट आई है। वही जेलर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऑटो में सवार होकर ट्रेनिंग के लिए जा रहे जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता को कैदी के दबंग बेटों ने रास्ते में रोक कर लाठी डंडे से पीट कर धराशाई कर दिया। दबंग के पिटाई से जेलर को गंभीर चोट आई है। जेलर का हाथ फैक्चर हो गया है। इसके बाद जेलर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ऑटो से जाते समय हुआ हमला: बताया जाता है कि जेलर ऑटो में सवार होकर ट्रेनिंग करने के लिए हैदराबाद जा रहे थे, चार पहिया वाहन वैगनआर में सवार होकर आए बदमाशों ने रास्ते में घेरकर जेलर पर हमला बोल दिया।
शिफ्टिंग से हुई नाराजगी: बताया जाता है की जेल में बंद कैदी को हमीरपुर जिले में शिफ्ट किया गया था, जिससे कैदी के बेटे नाराज हो गए उन्होंने जेलर को रास्ते में रोक कर लाठी डंडों से पीट दिया।
चार बदमाशों की हुई शिनाख्त: मामले में पुलिस ने बताया कि चार बदमाशों ने मिलकर जेलर पर लाठी डंडों से हमला किया था, बदमाशों की पहचान जेल में बंद अपराधी कमलेश यादव के बेटों के रूप में हुई है। जेल में बंद कमलेश यादव पर 32 मुकदमे दर्ज हैं।
बोले एसपी सिटी: मामले में नगर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला कारागार में तैनात जेलर पर कुछ लोगों ने लाठी डंडों से हमला करके घायल कर दिया है। जब वह ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे तब हमलावरों ने हमला बोला है। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि कुछ दिन पहले कारागार में बंद रहे कमलेश यादव को हमीरपुर जिला कारागार में शिफ्ट कराया गया था। कमलेश यादव के लड़कों ने आक्रमण किया है। हमला करने वालों में लाठी डंडा लेकर चार लोग शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ