उत्तर प्रदेश के गोंडा में अपनी दादी को बाइक पर बैठा करके बाजार जा रहे युवक को तेज रफ्तार डीसीएम ने रौंद दिया, जिससे दादी और पोता की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना होते ही डीसीएम चालक मौके से भाग निकला। मृतक के मां के शिकायती पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह तेज रफ्तार डीसीएम के चपेट में आने से बाइक चला रहे इंटर के छात्र और उसकी दादी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। वहीं हादसे की जानकारी से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पीछे से रौंदा: बताया जाता है कि देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपियापुर के रहने वाले हरिराम यादव का 19 वर्षीय लड़का कुलदीप अपनी दादी 62 वर्षीय धनपता पत्नी पत्नी सुकई यादव को मोटरसाइकिल पर बैठा करके अपने घर से देहात कोतवाली क्षेत्र के बाजार जमुनिया बाग जा रहा था। इसी दौरान फैजाबाद के तरफ से गोंडा जा रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने थाना क्षेत्र के चिश्तीपुर गांव के पास रौंद दिया।
युवक की मौके पर मौत: बताया जाता है कि हादसे में 19 वर्षीय कुलदीप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही दुर्घटना में घायल हुई वृद्ध महिला धनपता को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इंटर का छात्र है मृतक: मृतक कुलदीप के भाई ने बताया कि उसका भाई इंटर का छात्र था, दादी को मोटरसाइकिल पर बैठा करके मार्केटिंग करवाने जमुनिया बाग जा रहा था, इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल पर डीसीएम चढ़ा दिया।
मां ने दर्ज कराया मुकदमा: मृतक कुलदीप की मां कृष्ण मुरारी ने देहात कोतवाली पुलिस में अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसके लड़के कुलदीप व सास को तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग करते हुए ठोक दिया। जिससे लड़के की मौके पर ही मौत हो गई है, सास धनपता को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ