उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर लिया। मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। इस दौरान मायके वालों ने मृतका के पति की पिटाई भी कर दी। देखते ही देखते मामला बढ़ता चला गया। सड़क पर आक्रोश का मंजर दिखाई पड़ने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर मामले को शांत करवा दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन इलाके के कोर्ट रोड पर रहने वाले व्यवसाई मुकुल सिंघल की 26 वर्षीय पत्नी श्रुति ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर लिया। विवाहिता के मौत के बाद घर वाले अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे। इसी दौरान मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दहेज उत्पीड़न एवं दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए बेटी के ससुराल वालों से नोकझोंक करना शुरू कर दिया, इस दौरान भीड़ से मृतका के पति का सामना हो गया, तब भीड़ ने मृतका के पति को जमकर पीट दिया। हालांकि तत्काल पुलिस ने बीच बचाव करते हुए उसे बचाकर हिरासत में ले लिया।
2 वर्ष पहले हुई थी शादी: प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरिद्वार की रहने वाली 26 वर्षीय श्रुति का विवाह पेस्टीसाइड व्यवसाई मुकुल सिंघल के साथ 2 वर्ष पूर्व हुआ था। 1 साल बाद श्रुति ने एक बालक को जन्म दिया था।
रात में हुआ विवाद: बताया जाता है कि बुधवार की रात श्रुति और मुकुल के बीच विवाद हुआ था, उसके बाद श्रुति ने अपने एक वर्ष के नन्हे मासूम के परवरिश के बारे में भी नहीं सोचा, पति से होने वाले रोज-रोज के विवाद से तंग होकर श्रुति ने खौफनाक कदम उठा लिया।
जहर देकर हत्या करने का आरोप: मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वाले आए दिन दहेज के लिए श्रुति को ताने देते थे, उससे मारपीट किया करते थे। दहेज को लेकर रोज-रोज प्रताड़ित होने के बारे में श्रुति ने बताया था। श्रुति को जहर देकर हत्या करने के बाद उसका अंतिम संस्कार करने जा रहे थे।
पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे परिजन: परिजनों का कहना है कि श्रुति की मौत के बाद घरवाले बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। लेकिन घटना के बाद पड़ोसियों ने श्रुति के बारे में बता दिया था। जिससे अंतिम संस्कार होने से पहले मौके पर पहुंच गए।
समझाने पर भी नहीं माना मुकुल: परिजनों का कहना है कि मुकुल नशेड़ी किस्म का था, नशे में होने के बाद आए दिन विवाद करता था। श्रुति ने अपनी तकलीफ बताई थी, मुकुल को समझाया गया था, लेकिन उसके आदतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। परिजनों ने कहा कि हमने शादी में बेटी को पर्याप्त दहेज दिया था। जो हमारी हैसियत से भी ज्यादा था, उसके बावजूद भी बेटी के ससुराल वालों को उससे ज्यादा दहेज की अपेक्षा थी।
बोले सीओ सिटी: नगर क्षेत्राधिकारी व्योम बिंदल ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि ससुराल वालों ने महिला को जहर देकर हत्या कर दी है, मामले की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके से पति और ससुर को हिरासत में ले लिया गया है, तहरीर के अनुसार अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ