उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस में इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी के खिलाफ राज्य महिला आयोग के आदेश पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी पर किटी पार्टी में कमेटी चला करके के लाखों रुपए वसूलने का आरोप लगा है। FIR दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कविनगर पुलिस में दिए गए शिकायती पत्र में थाना क्षेत्र की रहने वाली शिवांगी अग्रवाल का आरोप है कि गाजियाबाद के बृजवासी होम, दुर्गा एनक्लेव, हरसांव में रहने वाले शामली जिला में तैनात इंस्पेक्टर नेत्रपाल सिंह और उनकी पत्नी अनीता उर्फ नीतू ने मिलकर 11 लाख 26 हजार रुपए की ठगी कर ली है। उस समय इंस्पेक्टर शामली जनपद में तैनात थे।
किटी पार्टी चलाकर धोखा: आरोप है कि भूमि किटी पार्टी में प्रत्येक व्यक्ति से 1000 रुपए प्रतिमाह जमा कराया जा रहा था। 16 माह में ब्याज सहित भुगतान कराया जाता था। आरोपी ने लोगों को विश्वास में लेकर साथ में जोड़ लिया। पीड़िता को वर्ष 2021 के अगस्त माह में किटी पार्टी से ज्वाइन कराया गया। शिकायतकर्ता महिला ने आरोपियों पर विश्वास करके अपने रिश्तेदारों और अन्य लोगों को किटी पार्टी में शामिल कर दिया। जिसमें बराबर रुपया जमा होता रहा। इस प्रकार से लगभग 11.26 लाख रुपये किस्तवार अब से लगभग 03 वर्ष पूर्व जमा हो गये थे।
भुगतान की मांग पर धमकी: रुपए के भुगतान के लिए कहने पर भी नहीं किया गया। विरोध करने पर धमकी देते हुए इंस्पेक्टर ने कहा कि हम पुलिस में हैं हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती, ज्यादा इधर-उधर करोगे तो झूठे मुकदमे में जेल भिजवा कर पूरी जिंदगी जेल में सड़वा दूंगा।
डेढ़ सौ लोगों से ठगी: शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि किटी पार्टी चला करके लगभग 150 लोगों से ठगी की गई है। ठगी करके लोगों ने भारी संपत्ति अर्जित की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ