उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तैनात इंस्पेक्टर ने अधिकारियों के सामने दुकानदार को भद्दी भद्दी गाली देते हुए दनादन थप्पड़ जड़ दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद उच्च अधिकारियों ने गंभीरता से ले लिया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
बता दे कि सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें सिकंदरपुर इंस्पेक्टर विकास पांडे चाय के दुकानदार को गंदी-गंदी गालियां देते हुए थप्पड़ों की बौछार करते नजर आ रहे हैं। हद तो तब हो गई जब इंस्पेक्टर को इस दौरान इस बात का भी आभास ना रहा कि उनके सामने उप जिलाधिकारी भी मौजूद हैं। SDM के मौजूदगी में इंस्पेक्टर ने चाय की दुकान लगाने वाले दुकानदार को सरेआम गाली गलौज देते हुए थप्पड़ जड़ दिया। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया है।
गोरखपुर के सिकंदरपुर इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, इंस्पेक्टर विकास पांडे ने चाय की दुकानदार को गालियां देते हुए जड़ा थप्पड़ pic.twitter.com/ParDw4aA7z
अतिक्रमण हटाने के दौरान जड़ा थप्पड़: दरअसल देर शाम उप जिलाधिकारी के मौजूदगी में स्थानीय पुलिस सिकंदरपुर कस्बे में सड़क के पटरियों पर अस्थाई दुकानों के कब्जे को पैदल गश्त के दौरान हटाते हुए चल रही थी, इसी दौरान कस्बे में चाय के दुकानदार को दुकान समेटने के लिए कहा जिस पर दुकानदार बात को टालने के अंदाज में हंसने लगा। उसके हंसने के कारण से साहब को गुस्सा आ गया। इंस्पेक्टर साहब ने दुकानदार के हंसी को विभागीय तौहीन समझी, आगे बढ़कर दुकानदार को गाली गलौज देते हुए लगातार दो-तीन थप्पड़ जड़ दिया।
जांच शुरू: मामला इंटरनेट पर आने के बाद वायरल वीडियो को अधिकारियों ने गंभीरता से ले लिया।बताया जाता है कि इंस्पेक्टर विकास पांडे अधिकारियों के अच्छे इंस्पेक्टर में गिने जाते हैं। ऐसे में इंस्पेक्टर विकास पांडे का अधिकारियों से बेहतर संबंध बताए जाते है। फिलहाल मामले में सिकंदरपुर क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ