उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने का कारोबार किया जा रहा था । गोपनीय सूचना के आधार पर औषधि विभाग ने छापेमारी करके लाखों रुपए के टैबलेट कैप्सूल बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक औषधि विभाग की टीम में गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित मानवतापुरी के दो गोदाम से 12 लाख रुपये का कैप्सूल, टेबलेट, फिनिश औषधियां और औषधियों के पैकिंग मटेरियल को बरामद कर सील किया है।
गोपनीय सूचना पर छापेमारी: बता दे कि उच्चाधिकारियों को क्षेत्र में दवाइयों के अवैध कारोबार की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर औषधि विभाग की टीम ने मोदीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकेश भाटिया पुत्र श्री कृष्ण के मानवता पुरी स्थित दो गोदामों में छापेमारी की।
अलग-अलग जिलों से आई थी टीम: अवैध कारोबार पर छापेमारी की कार्रवाई के लिए गाजियाबाद के औषधि निरीक्षक आशुतोष मिश्रा के साथ लखनऊ मुख्यालय से औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर, औषधि निरीक्षक बागपत मोहित कुमार दीप, मेरठ के औषधि निरीक्षक पीयूष शर्मा और मेरठ की औषधि निरीक्षक प्रियंका चौधरी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
हो रहा था अवैध कारोबार: छापेमारी के दौरान औषधि विभाग की टीम ने दोनों गोदाम में भारी मात्रा में दवाइयों का भंडारण पाया, जबकि दवाइयों के भंडार के लिए लाइसेंस नहीं लिया गया था। औषधि विभाग की टीम ने गोदाम में Phenylbutazone Tablet Piroxicam Tablet एवं Dexamethasone Tablet बरामद किया।
पूरे भारत में होती थी सप्लाई: जांच पड़ताल में टीम ने पाया कि गोदाम में रखी हुई दवाइयां अवैध रूप से एक प्लास्टिक के पाउच में डाल कर 'वाय की दवा’ वाला लेवल लगा दिया जाता था। जिसे पूरे भारत में बिक्री किया जा रहा था।
इन दवाओं का इफेक्ट: औषधि निरीक्षक ने बताया कि गोदाम में बरामद हुई दवाएं Dexamethasone Tablet, steroids की श्रेणी में आती है, जिसको खाने से vital organs जैसे किडनी, लीवर आदि पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।
भरे 8 नमूने: औषधि निरीक्षक ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए 8 नमूने भरे गए हैं, बिना लाइसेंस के दवाई पैकिंग करके पाउच में डालकर बेचना ड्रग एंड केमिस्टक एक्ट 1940 और bns की धारा का उल्लंघन है। लिए गए नमूने राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है। लगभग 800000 रुपये की टेबलेट, फिनिश औषधियां व पैकिंग करने के लिए रखे गए मटेरियल को सीज किया गया है। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए है। मामले में मोदीनगर पुलिस में मुकेश भाटिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ