लखीमपुर-खीरी:जनसुनवाई अभियान में जनपद खीरी ने प्रदेश में लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान हासिल किया है।जिसकी जानकारी होते ही जहां पुलिस विभाग में खुशी का माहौल है,वही लोग पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा की सराहना भी कर रहे है। जनपद को यह सम्मान जिले के 18 थानों की बदौलत मिला,जो जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर प्राप्त जनशिकायतों का निस्तारण कर सभी 18 थानों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,जिसके फलस्वरुप प्रदेश स्तर पर जनपद को लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में प्रदेश स्तर पर मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की गयी है। जिसमें जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी/नोडल अधिकारी (आईजीआरएस) के निकट पर्यवेक्षण में जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय/थानों पर प्राप्त जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किया गया,साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए गए फ़ीडबैक में शिकायतकर्ताओं ने निस्तारण के प्रति पूर्ण संतुष्ट होने की बात कही है।जिसमें जनपद खीरी के-18 थानों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,जिसके फलस्वरुप शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर निर्धारित की जाने वाली रैंकिंग में माह नवम्बर–2024 में जनपद को लगातार तीसरी बार अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है। इस बाबत एसपी के पीआरओ पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जनपद को लगातार तीसरी बार अव्वल रहने का मौका मिला है,आगे भी इसी तरह से कार्य जारी रहेगे। उनका प्रयास रहता है कि जरूरत मंद व श्रमिकों की मदद करें जिससे पीड़ितों को यथासंभव न्याय मिल सके।
लखीमपुर से कमलेश की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ