उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दबंगों के अमानवीय व्यवहार से क्षुब्ध होकर हाई स्कूल के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में मृतक के मामा ने चार लोगों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में हाई स्कूल के छात्र ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। आरोप है कि अपने साथ हुए अमानवीय व्यवहार को लेकर स्थानीय पुलिस में शिकायत किया था, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से आहत होकर किशोर ने सुसाइड कर लिया।
बर्थडे पार्टी पर बुलाकर अमानवीय व्यवहार: मृतक के मामा का आरोप है कि उसके नाबालिग भांजे को बर्थडे पार्टी में बुलाया गया था। जहां पर उसके कपड़े उतार दिए गए, जिसके बाद उसकी पिटाई की गई।आरोप है कि किशोर के मुंह में पेशाब करते हुए वीडियो बनाया गया, जिसे वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। इसी कारण से आहत होकर किशोर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
मामा के घर रहता था छात्र: बताया जाता है कि मृतक आदित्य मूल रूप से संत कबीर नगर जनपद के बेलहर कला थाना क्षेत्र अंतर्गत निधुरी गांव के रहने वाले महेंद्र कुमार का लड़का है। बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोईलपुरा गांव में रहने वाले अपने मामा विजय कुमार पुत्र राम बुझारत के घर रहकर पढ़ाई करता था।
मामा का आरोप: पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में मृतक के मामा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 20/21 दिसंबर की रात गांव के रहने वाले विनय कुमार ने मोबाइल पर फोन करके बर्थडे मनाने के बहाने अपने घर बुलाया था। वहां पर कैली अस्पताल के पास रहने वाले काजू प्रसाद पुत्र प्रताप, उसका मित्र आकाश प्रसाद, गांव के रहने वाले सोनम पुत्र राम अवतार पहले से मौजूद थे। इन लोगों ने मिलकर भांजे को नंगा करके मारपीट का गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने मुंह में पेशाब किया था। वहां से लौटने के आने के बाद भांजे ने रो रो कर पूरी बात बताई थी। आरोप है कि इसी बात से आहत होकर छात्र ने सुसाइड कर लिया।
क्या कहती है पुलिस: मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक के मामा के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल के बाद गुण दोष के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अमानवीय व्यवहार की बात विवेचना के दौरान स्पष्ट हो जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ