इच्छामृत्यु की मांग करते हुए ग्राम प्रधान ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। गांव के कुछ लोगों से परेशान ग्राम प्रधान ने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की है, ग्राम प्रधान ने गांव के लोगों पर आरोप लगाते हुए इच्छामृत्यु मांगा है। ग्राम प्रधान का इच्छामृत्यु मांगने से संबंधित बयान का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
मामला उत्तर प्रदेश की कन्नौज जिले के कुंवरपुर काशी दीन से जुड़ा हुआ है। यहां के ग्राम प्रधान ओम प्रताप चौहान ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा है। जिसमें ग्राम प्रधान ने गांव के रहने वाले कुछ चुनिंदा लोगों पर विभिन्न गंभीर आरोप लगाया है। इंटरनेट पर वीडियो आने के बाद ग्राम प्रधान का मामला सुर्ख़ियों में आ गया है।
प्रधान का दर्द: वायरल हो रहे वीडियो में प्रधान ओम प्रताप चौहान ने अपना परिचय देते हुए पंचायती राज संगठन कन्नौज का जिलाध्यक्ष होना बताया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से भेंट करके महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन दिया है। ग्राम प्रधान ने कहा कि ज्ञापन में मैंने इच्छामृत्यु की मांग की है, क्योंकि गांव के कुछ लोग प्रताड़ित करते रहते हैं। गांव के कुछ लोग दबाव बनाने के लिए फर्जी शिकायत पत्र देते हैं। पैसे का प्रयोग करते हुए वह लोग सफल भी हो जाते हैं। आए दिन किसी ना किसी को रुपए पैसे देकर शिकायत पत्र दिलवाते हैं, मामले में जब जांच कराई जाती है, तब मैं निर्दोष पाए जाता हूं।
फर्जी मुकदमा का आरोप: ग्राम प्रधान का आरोप है कि 15 दिन पूर्व गांव के कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसमें कहा था कि गांव में राजस्व टीम जमीन की पैमाइश करने के लिए आई हुई थी, राजस्व टीम के सामने हमने (प्रधान) लात मुक्का जूतों से गांव के आरोपियों को मारा।
कन्नौज के ग्राम प्रधान ने महामहिम को भेजा ज्ञापन, मांगा इच्छामृत्य, वीडियो वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला pic.twitter.com/rywgP5QVb4
ग्राम प्रधान की पुलिस से अपील: ग्राम प्रधान ने वीडियो में पुलिस अपील करते हुए कहा कि किसी भी ग्राम प्रधान के खिलाफ जब कभी प्रार्थना पत्र आए तब उसके सत्यता की जांच कर ली जाए, उसके बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाए। अन्यथा के स्थित में गांव के लोग ग्राम प्रधान पर दबाव बनाते हैं, ग्राम प्रधान को न्याय संगत बात भी नहीं कहने देते हैं।
मानसिक तनाव में प्रधान:इसी तरह से यह लोग आए आए दिन प्रार्थना पत्र देते रहते हैं। मैं इतना कि पीड़ित हो गया हूं कि जिस पीड़ा की वजह से मानसिक तनाव से ग्रस्त हूं, इसी कारण से महामहिम राष्ट्रपति से आज्ञा मांगी है, क्योंकि जब तक मैं जिंदा हूं तब तक कोई गलत काम करने नहीं दूंगा, इसलिए यह लोग आए दिन परेशान करेंगे, मुझे न्याय नहीं मिलता है, क्योंकि इनके पास पैसा है, पैसे के दम पर अपने सारे काम करा लेते हैं।
मुख्यमंत्री से गुहार: ग्राम प्रधान ने राष्ट्रपति के साथ-साथ मुख्यमंत्री से भी निवेदन किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें। अगर आप मुझे न्याय न दिला सके तो मुझे इच्छामृत्यु की आज्ञा दे दें। जिससे मै इस तनाव से मुक्ति पा सकूं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ