उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने महिलाओं से टप्पेबाजी करने वाले शातिर बदमाश को मुठभेड़ करके गिरफ्तार किया है। शातिर बदमाश के खिलाफ आसपास के जनपद में जान से मारने की कोशिश समेत विभिन्न गंभीर अपराध पंजीकृत हैं। पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात गोंडा एसओजी टीम एवं कर्नलगंज पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास के जरिए मिली जानकारी के अनुसार शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी शुरू की, इसी दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने शातिर बदमाश पर गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया, उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
महिलाओं से टप्पेबाजी: शातिर बदमाश पर अपने साथी के साथ मिलकर नगर कोतवाली क्षेत्र और करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग महिलाओं से टप्पेबाजी करके, महिलाओं से उनके आभूषण एवं गहने उड़ाने का आरोप है। बताया जाता है कि शातिर बदमाश अपने साथी के साथ मिलकर महिलाओं को अपनी बातों में उलझा कर उनके जेवर पर हाथ साफ कर देता था। मामले में नगर कोतवाली पुलिस और कर्नलगंज पुलिस अपराध पंजीकृत पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी।
अलग-अलग जनपदों में वारदात का अंजाम: शातिर बदमाश पड़ोसी जनपद अयोध्या और बस्ती में घूम-घूम कर महिलाओं से टप्पेबाजी, नकबजनी, जैसे वारदात को अंजाम देते थे, घायल बदमाश के खिलाफ पड़ोसी जनपद में हत्या के प्रयास सहित आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
महिलाओं के आभूषण बरामद: मुठभेड़ के उपरांत पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और कुछ ज्वेलरी बरामद किया है।
बोले एसपी: उक्त आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि कर्नलगंज पुलिस और एसओजी टीम ने शातिर बदमाश सुनील कश्यप को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आत्मरक्षार्थ पुलिस के द्वारा चलाई गई पुलिस की गोली से शातिर बदमाश घायल हो गया है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर महिलाओं से टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देता था, उसके खिलाफ कर्नलगंज पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ