Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार, चोरी करके विदेश में बेचता था चोरी का माल, पूरा मामला जानकर दंग रह गई पुलिस



उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बांग्लादेशी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के बारे में जानकारी करने पर पुलिस भी दंग रह गई। आरोप बांग्लादेशी घुसपैठिया निकला, शातिराना अंदाज में घुसपैठ करके देश के अलग-अलग प्रांतों से होते हुए गोंडा पहुंच गया था। 


क्या है मामला: दरअसल गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी के प्रेरणा पार्क रहने वाले गुरु प्रसाद तिवारी पुत्र कमला प्रसाद तिवारी के घर में चोरी हो गई थी। चोर ने सोने चांदी के जेवर और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया था मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से विवेचना के क्रम में आरोपी की पहचान हो गई।



दंग रह गई पुलिस: आरोपी से पूछताछ के दौरान वास्तविक नाम पता की जानकारी हासिल करने पर पुलिस दंग रह गई। आरोपी बांग्लादेश के चपाई नवाबगंज अंतर्गत गमस्तापुर साहब गांव का रहने वाला डालिम पुत्र तजम्मुल निकला। जिसने अवैध तरीके से घुसपैठ किया था।


कैसे किया घुसपैठ: पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि काम की तलाश में बीते महीने उसने अवैध रूप से भारत में घुसपैठ किया था। हावड़ा रेलवे स्टेशन पर चार-पांच दिनों तक रुक कर वह कानपुर पहुंच गया था। हावड़ा में ही फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवा लिया था।


काम के चक्कर में चोरी:काम के खोज में लगे होने के बाद कोई काम न मिलने पर गोंडा के आवास विकास कॉलोनी में काम खोजने के लिए प्रेरणा पार्क के आसपास घूम रहा था, इसी दौरान मकान में ताला बंद देखकर ताला तोड़ दिया। घर के अंदर घुसकर सोने चांदी के आभूषण चुरा लिया था।


विदेश में बेच दिया माल: पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी किए हुए आभूषणों को नेपाल जाकर बेच दिया है। एक घटना को अंजाम देने के बाद दूसरी चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में था उससे पहले आप लोगों ने गिरफ्तार कर लिया।


नगदी बरामद: पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 हजार रुपए नगद, आधार कार्ड, वोटर आईडी बरामद किया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे