उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत कराए गए कार्यों में भारी अनियमितताओं का मामला प्रकाश में आया है। तत्कालीन खंड विकास अधिकारी, समेत कई अधिकारियों ने मिलकर लाखों का घोटाला कर लिया था। जांच के दौरान घोटाले की पोल खुल गई है। मामले में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर तत्कालीन बीडीओ समेत पांच के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में पंडरीकृपाल के वरिष्ठ सहायक बृजेश कुमार दुबे ने केस दर्ज कराया है।
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2017-18 और 2018-19 के दौरान विकास खंड पण्डरीकृपाल में किए गए कार्यों की जांच में सरकारी धनराशि के गबन एवं अभिलेखों के गायब होने की पुष्टि हुई है। इस मामले में डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
जानिए क्या है पूरा मामला: दर्ज कराए गए एफआईआर के मुताबिक कई परियोजनाओं में धनराशि जारी कर दी गई, धरातल पर जांच किया गया तो महज आंशिक कार्य या गायब पाया गया। सिर्फ कागजों में खानापूर्ति की गई, इसके अतिरिक्त, जांच टीम को कई महत्वपूर्ण अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए।
- इन ग्राम पंचायतों में हुआ गड़बड़झाला: ग्राम पंचायत दरियापुर हरिदोपट्टी में भूमि विकास कार्य के लिए 3.74 लाख स्वीकृत हुआ था, लेकिन मौके पर कम कार्य पाया गया।
- ग्राम पंचायत मलारी के खजुहा तालाब का जीर्णोद्धार करवाने के लिए 9.95 लाख रुपए स्वीकृत हुआ था, लेकिन यहां केवल 7.81 लाख रुपए का उपयोग होना पाया गया है।
- ग्राम पंचायत टिकरिया के गौ आश्रय केंद्र के तालाब निर्माण के लिए 14.40 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे, लेकिन उपलब्ध धनराशि का जमकर दुरुपयोग हुआ है।
जिम्मेदारों ने लगाया सरकारी खजाने को चूना: जांच पड़ताल में टीम ने पाया कि तत्कालीन खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र राम प्रजापति, अवर अभियंता अंगद सिंह कुशवाहा, और लेखाकार ने बिना अभिलेख संरक्षित किए और बगैर हस्ताक्षर के धनराशि का भुगतान कर दिया। अधिकारियों के लापरवाही से सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ।
इनके खिलाफ मुकदमा: जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर तत्कालीन खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र राम प्रजापति वर्तमान में सीतापुर जनपद में बतौर डीडीओ तैनात, अवर अभियंता अंगद सिंह कुशवाहा, रमेश कुमार अवर अभियन्ता लघु सिंचाई गोण्डा एवं संजीव वर्मा तत्कालीन लेखाकार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले की पुष्टि करते हुए नगर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ