उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर किन्नर को गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। किन्नर की हत्या की जानकारी मिलते ही इलाके के तमाम किन्नर मौके पर इकट्ठा हो गए। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को नंदगंज थाना क्षेत्र के चौचकपुर मोड़ के पास चार बदमाशों ने दुकान में घुसकर किन्नर को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया, पुलिस मामले के कार्रवाई में जुटी हुई है।
1 वर्ष पहले भी हुआ था हमला: बताया जाता है कि 1 वर्ष पहले भी गंगा गुरु उर्फ हर्षिता किन्नर पर बदमाशों ने हमला किया था। रविवार के दोपहर बाद अज्ञात बदमाशों ने हर्षिता किन्नर पर फिर हमला कर दिया। जिससे हर्षिता किन्नर की मौके पर ही मौत हो गई।
चार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम: बताया जाता है कि घटना के वक्त चार बदमाश आए थे, गोली मारकर मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
कपड़े की दुकान में मारी गोली: कहा जा रहा है कि बरहपुर गांव की रहने वाली गंगा गुरु उर्फ़ हर्षिता किन्नर कपड़े की खरीदारी करने के लिए नंदगंज थाना के नंदगंज बाजार में स्थित, चोचकपुर मोड़ के पास संचालित, एक कपड़े की दुकान पर कपड़े की खरीदारी करने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान बेखौफ चार बदमाश आए, ताबड़तोड़ किन्नर के सिर पर गोली चलाई और मौके से भाग निकले।
रहस्य बनी हत्या: हर्षिता किन्नर को बदमाशों ने गोली क्यों मारी यह अभी रहस्य बना हुआ है, गोली मारकर हत्या करने के कारणों के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में जुटी हुई है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान के लिए जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में नंदगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है, मुकदमा दर्ज कर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ