Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बारात में हुए विवाद के 5 दिन बाद घर के सामने खड़ी बोलेरो में लगा दिया, दबंगई का पूरा मामला जानकर रह जाएंगे दंग





बारात में हुए विवाद को लेकर पांच दिन बाद गांव के दबंग बदला लेने के लिए विपक्षी के घर पहुंच गए। जान से मारने की नीयत से घर पर धावा बोल दिया। घर पर युवक के न मिलने पर घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी। 


उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गांव के दबंगों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए घर के सामने खड़ी बोलेरो को आग के हवाले कर दिया। जैसे बोलेरो कार धू धू कर जलकर खाक हो गई। मामले में पीड़ित ने गांव के दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 



प्राप्त जानकारी के मुताबिक पांच दिन पहले एक बार रात में शामिल होने के दौरान लोगों का आपस में विवाद हो गया था। इस दौरान लोगों के हस्तक्षेप से मौके पर विवाद शांत हो गया था। लेकिन दूसरा पक्ष बारात में हुए विवाद का बदला लेने के जुगत में लगा हुआ था। बीती रात बदला लेने के लिए दबंग ने धावा बोल दिया। घर में युवक के न मिलने पर घर के सामने खड़ी बोलेरो गाड़ी में आग जलाकर खाक कर दिया।




मामला जिले के चोरा चोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खैराबाद टोला डूडी का है, 9 दिसंबर को गांव से देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के करमा जितपुर खरोह गांव में बारात गई हुई थी। इस दौरान गांव के कुछ लोग साथ में बारात गए हुए थे, वहां पर कुछ लड़कों के बीच मामूली विवाद हो गया था। इसी रंजिश को लेकर विपक्ष के दबंगों ने पीड़ित के घर पर धावा बोलते हुए पीड़ित की बुजुर्ग मां से मारपीट की, इसके बाद घर के सामने खड़ी बोलेरो में आग लगा दी। 



मुकदमा दर्ज:खैराबाद टोला डूडी गांव के रहने वाले लाल जी निषाद पुत्र स्व० रामप्यारे निषाद ने चौरी चौरा पुलिस में दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा है कि गांव से देवरिया जिले में बारात गई हुई थी, गांव के रहने वाले अमन पुत्र सेवालाल व उनके साथी बारात गए हुए थे। वहां पर कुछ लड़कों ने विवाद कर लिया था। मामले में पीड़ित ने विपक्षी के बड़े पिता से उलाहना भी दिया था। इसी बात से रंजीत रखते हुए रात 10:30 बजे अमन सोनकर पुत्र सेवालाल अपने अन्य दो साथी के साथ बाल खुर्द गांव स्थित घर पर जान से मारने की नीयत से आए। मुझे वहां न पाकर घर के बाहर खड़ी हुई बोलेरो गाड़ी को आग लगा दिया। घर पर सोई हुई बुजुर्ग मां को को मार पीट कर भाग गए। आरोप है कि जाते-जाते दबंगों ने कहा कि इस बार तो बच गए हैं अगली बार नहीं बच पाएंगे।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे