Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, गन्ना लदे ट्रक से टकराई बोलेरो, 6 घायल



उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में शुक्रवार के तड़के भीषण सड़क हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के तड़के रैपुरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 35 पर पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर गन्ना लदे ट्रक से सवारी भरी बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे बोलेरो सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।


चालक को आई झपकी: बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 5:30 बजे गन्ना लदा ट्रक कर्मी से प्रयागराज के तरफ जा रहा था, वही 11 सवारी भरी बोलेरो प्रयागराज से कर्मी के तरफ जा रही थी, इसी दौरान रैपुरा थाने से चंद दूरी पर बोलेरो चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे वह सामने से आ रहे ट्रक में घुस गया। हादसा होते ही बोलेरो में चीख पुकार मच गई, स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल रैपुरा पहुंचाया। बोलेरो वाहन मध्य प्रदेश की बताई जा रही है।


बोले एसपी: मामले चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रैपुरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 35 पर बोलोरो की दुर्घटना हो गई, ट्रक कर्मी से प्रयागराज के तरफ जा रहा था, वही प्रयागराज की तरफ से बोलोरो कर्मी के तरफ जा रही थी, इसी दौरान बोलेरो चालक को नींद आ गई, जिससे हादसा हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पांच लोगों को मृत होना बताया जा रहा है, वही 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे