उत्तर प्रदेश के गोंडा में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गन्ना के नीचे से निकलकर युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रॉली पर गन्ना लादकर बेचने कर जा रहे दो भाई ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हादसे के शिकार हो गए, इस दौरान एक भाई ने ट्रैक्टर से कूद कर खुद को सुरक्षित कर लिया, लेकिन दूसरे भाई की दर्दनाक मौत हो गई।
जरवल मिल जाने के दौरान हादसा: बताया जाता है कि कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर कमियार गांव के रहने वाले नरेंद्र कुमार के दो लड़के 22 वर्षीय अश्विनी कुमार और आशीष कुमार ट्रॉली पर गन्ना लादकर जरवल मिल जा रहे थे, इसी दौरान थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई।
चालक ने कूद कर बचाई जान: ट्रैक्टर ट्राली के अनियंत्रित होते ही ट्रैक्टर ड्राइव कर रहा आशीष कुमार ट्रैक्टर से कूद गया, लेकिन ट्रैक्टर पर सवार उसका भाई अश्विनी ट्रैक्टर पर ही बैठा रह गया। ट्रैक्टर ट्राली पलटने के दौरान अश्वनी गन्ना के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल: हादसा होते ही ट्रैक्टर चालक भाई ने गुहार लगाकर लोगों से मदद मांगी, तमाम लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने गन्ना से दबे युवक को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में मचा कोहराम: घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। नौजवान बेटे के असामयिक मौत से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में कर्नलगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने दूरभाष पर बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर रवाना किया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ