उत्तर प्रदेश के हापुड़ में युवती ने विवाह से 21 दिन पहले बृजघाट के गंगा पुल से छलांग लगा दी, युवती के छलांग लगाते ही नदी में मौजूद नाविको ने नाव के सहारे उसे बचा लिया। युवती के नदी में डूबने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें युवती पुल के रेलिंग पर कुछ देर तक बैठी रहती है, तब उसे लोग पुल के रेलिंग से हटने के लिए आवाज लगाते हैं, लेकिन वह नहीं मानती है, नदी में छलांग लगा देती है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को गंगा पुल के ब्रजघाट से 27 वर्षीय युवती ने नदी में छलांग लगा दी, युवती के छलांग लगाते ही आसपास के लोगों ने हल्ला गुहार मचाना शुरू कर दिया। युवती के नदी में छलांग लगाने से पहले नाविक उसे डूबने से बचाने के लिए अलर्ट हो गए थे। युवती के जंप लगाते ही नाविकों ने नाव चला कर युवती को डूबने से बचा लिया।
हापुड़ के बज्र घाट गंगा पुल से युवती ने नदी में लगाई छलांग, वीडियो वायरल pic.twitter.com/SerfMqwnPR
गृह क्लेश से तंग होकर लगाई छलांग: बताया जाता है कि गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने गृह क्लेश से तंग होकर नदी में छलांग लगा दी। नदी में डूब कर सुसाइड करने के लिए युवती ने मन बना लिया लेकिन जब मौत मुंह पर खड़ी थी, तब वह जीवन के तलाश में नजर आ रही थी। वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि वह नदी में डूब रही है, लेकिन डूबने से बचने के लिए जद्दोजहद भी करते नजर आ रही है।
सुसाइड से बेहतर जीवन: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट है कि अपने पास नाव आते देखकर युवती स्वतः नाव पर चढ़ने के लिए तैयार हो जाती है। जैसे उसने सुसाइड करने से मन बदल लिया है। खुशी खुशी वह नाव पर सवार होते नजर आती है। शायद उसने समझ लिया कि सुसाइड से बेहतर जीवन है।
पूछताछ में जुटी पुलिस: मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने युवती से आत्महत्या करने के कारणों को लेकर पूछताछ किया। बताया जाता है कि युवती ने गृह क्लेश से तंग होकर आत्महत्या करने की बात बताई है। हालांकि पुलिस मामले में बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।
16 जनवरी को बनना है दुल्हन: बताया जाता है कि युवती का आगामी वर्ष 2025 के 16 जनवरी को बारात आनी है, 17 जनवरी को उसे दुल्हन बनकर ससुराल जाना है, उससे पहले ही युवती ने सुसाइड करने का मन बना लिया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
हापुड़ से सुनील गिरी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ