नशे में धुत ससुर ने दामाद की जला दी मोटर साइकिल मुकदमा पंजीकृत
गोंडा। जनपद गोंडा के कोतवाली इटियाथोक अंतर्गत एक गांव में जमीनी विवाद को लेकर ससुर-दामाद के बीच जमकर लाठियां चली। और मौके पर हुई जमकर मारपीट के दौरान ससुर ने अपने दामाद की मोटरसाइकिल भी जला दी।मामले में मारपीट इस कदर तक पहुंच गई की एक दूसरे को रिश्ते का ख्याल नहीं रहा और दामाद ने रिश्तेदार-दर करते हुए ससुर को लहुलुहान कर दिया, जिसे लोगों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया है।
मिली जानकारी अनुसार इटियाथोक थाने के बकठोकरवा गांव में बुधवार की देर रात जमीनी विवाद को लेकर ससुर दामाद के बीच लालच में रिश्ते तार-तार हो गए, और आपस में बात यहां तक पहुंची की ससुर रामकिशोर तथा दामाद राजेंद्र चौबे के बीच जमकर मारपीट हो गई।जिसमें बताया जा रहा है कि दामाद राजेंद्र चौबे की नशे में काफी धुत ससुर रामकिशोर ने
मारपीट के दौरान अपने दामाद की मोटरसाइकिल भी जला दी। वहीं मौजूद लोगों के बीच बराव करने के बाद ससुर-दामाद को हटा कर अलग किया गया लेकिन रामकिशोर की हालत गंभीर हो चुकी थी।जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज एडमिट कराना पड़ा। आसपास लोगों की माने तो ससुर रामकिशोर शराब नशे में धुत थे।और पहले भी कई मामलों में मारपीट में आरोपित रह चुके हैं। वहीं घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष इटियाथोक शेष मणि पांडेय ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो लोगों ने आपस में मारपीट किया है। तथा दोनों पक्ष आपस में ससुर दामाद हैं जिसमें ससुर ने दामाद की मोटरसाइकिल जला दी है। और मामले में ससुर पर दामाद की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।ससुर की पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच करके कार्यवाही की जा रही है।
गोंडा से पं बागीश तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ