पुलिस की वर्दी पहन कर वाहन चालकों से वसूली करते हुए फर्जी सिपाही को उन्नाव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फर्जी सिपाही पुलिस की वर्दी पहन कर वाहन चालकों पर वर्दी का धौंस जमाते हुए वसूली कर रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर वसूले गए हजारों रुपए बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीघापुर थाना पुलिस ने बीघापुर कस्बे में एक युवक सिपाही की वर्दी पहनकर टैक्सी स्टैंड, और रास्ते से गुजरने वाले मालवाहक और टैक्सी गाड़ियों से अवैध रूप से वसूली कर रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय रवाना कर दिया।
वसूली करते गिरफ्तार: मामले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ कस्बे में पहुंच गए, वाहन चालकों से अवैध रूप से वसूली करते हुए फर्जी सिपाही को ओमप्रकाश की दुकान के पास गिरफ्तार कर लिया।
बरेली का रहने वाला है आरोपी:पुलिस की पूछताछ में आरोपी फर्जी सिपाही ने अपनी पहचान बताते हुए कहा कि वह रायबरेली जनपद के सरेनी थाना क्षेत्र अंतर्गत निवाजीखेड़ा गांव का रहने वाले शिव बक्स पुत्र वंश बहादुर है।
बरामद: पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अदद टेरीकाट की पैंट, अंगोला शर्ट व उत्तर प्रदेश पुलिस लिखी हुई मोनोग्राम लगी हुई पुलिस जैकेट, काले रंग के जूते, लाल बेल्ट, चपलास, बैरेट कैप, एक पीतल का ताज, एक जाली आइडेंटी कार्ड हस्ताक्षर युक्त तथा एक रोहित सिंह नाम की नेम प्लेट अंग्रेजी व हिंदी में लिखा हुआ, उत्तर प्रदेश पुलिस के एक जोड़ी बैज, एक सीटी डोरी, 7300 रुपए नकद, एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो, जिसके वाइजर पर SPG तथा पीछे की नंबर प्लेट के नीचे मडगार्ड पर अंग्रेजी में POLICE लिखा हुआ मिला है।
बोले सीओ:मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी बीघापुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीघापुर पुलिस ने वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ स्थानीय पुलिस में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ