उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ट्रक और कार के आमने-सामने के टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात कटरा जलालपुर रोड पर मदनापुर क्षेत्र के बरखेड़ा जयपाल चौराहे के पास ट्रक के चपेट में आने से आर्टिका कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पांच लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है, जिसमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
मवेशियों के आने से हुआ हादसा: बताया जाता है कि तेज रफ्तार आर्टिका कार के सामने अचानक से छुट्टा मवेशियों के आ जाने से, मवेशियों से बचने के चक्कर में कार अपने लेन को छोड़कर दूसरे तरफ हो गई। जिससे सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
हुआ तेज धमाका: बताया जाता है कि हादसा होते ही तेज धमाका हुआ जिससे आस पास के घरों में मौजूद लोग चौंक पड़े, घरों से बाहर निकल कर देखा तो भीषण सड़क हादसा हुआ था। घायलों की चीख पुकार मची हुई थी। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं कार के परखच्चे उड़ गए।
दिल्ली जाने के दौरान हुआ हादसा: बताया जाता है कि कांट के नवादा रहने वाले रियासत दिल्ली में कपड़ों के व्यापारी हैं। लगभग डेढ़ महीने पहले परिवार को लेकर अपने पैतृक गांव आए हुए थे। वहां से वापस अपने व्यावसायिक क्षेत्र दिल्ली अर्टिगा कार में सवार होकर के जा रहे थे।
इनकी हुई मौत: प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हादसे में आमना बेगम पत्नी सियासत, 7 वर्षीय गुड़िया पुत्री रियासत, रामपुर के रहने वाले दानिश, नूर पुत्री दानिश और सियासत की दर्दनाक मौत हो गई है।
बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अर्टिगा कार और ट्रक में हुए दुखद हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो लोगों का अस्पताल में इलाज के दौरान डेथ हुआ है। कुल पांच लोगों की मौत हुई है। अर्टिगा कार में कुल 10 लोग सवार थे, पांच लोगों का इलाज जारी है। ट्रक चालक गिरफ्तार है, स्थलीय निरीक्षण से घटना के बाद पूरी जानकारी मिल गई है। दुर्घटना में दो बच्चियों को फैक्चर है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ