उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई व साथ जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र अंतर्गत कलयुगी बेटे ने 1 जनवरी की रात अपनी चार बहनों और मां की निर्मम हत्या कर दी। मामले की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया। इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच गए, हत्या आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। नाका क्षेत्रान्तर्गत होटल शरणजीत में एक ही परिवार के पांच पांच लोगों की हत्या से पूरा इलाका दहल उठा है। हत्या के कारणों का भी पता नहीं चल सका है, हालांकि पुलिस पूरे मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बोली उपायुक्त:मामले पुलिस उपयुक्त ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नाका थाना क्षेत्र के होटल शरणजीत के एक कमरे में 5 शव बरामद हुआ है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। आगरा के रहने वाले 24 वर्षीय अरशद को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में अरशद ने बताया है कि पारिवारिक कलह के कारण उसने अपनी चार बहनों और मां की हत्या कर दी है। आरोपी से पूछताछ जारी है, फील्ड यूनिट मौके पर पहुंच गई है। साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ