Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ड्रग्स इंस्पेक्टर के सस्पेंड होने पर दवा व्यापारियों ने ढोल नगाड़े बजाकर जताई खुशी, वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद ड्रग्स इंस्पेक्टर के खिलाफ हुई कार्रवाई



उत्तर प्रदेश के शामली में तैनात ड्रग्स इंस्पेक्टर के निलंबित होने के बाद दवा व्यापारियों में जश्न का माहौल देखने को मिला है, दवा व्यापारियों ने अधिकारी के निलंबित होने की खुशी में ढोल नगाड़े बजाते हुए शहर में घूम-घूम कर अपनी खुशी जाहिर की है। 

बता दे की शामली में तैनात ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडे का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दवा व्यापारी से रिश्वत की मांग की जा रही थी। बताया जाता है कि ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडे के वसूली को लेकर दवा व्यापारियों ने पहले भी शिकायत की थी, लेकिन तब कार्रवाई नहीं हुई थी, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर ड्रग्स इंस्पेक्टर का वीडियो आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

50 हजार रुपए की मांग: दरअसल सोशल मीडिया पर ड्रग्स इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करने के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा 50 हजार रुपए की मांग की जा रही थी, वीडियो में इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक 30 हजार रुपए देने की पेशकश करता है, लेकिन मैडम 50 हजार रुपए से नीचे बात करने के लिए राजी नहीं हो रही हैं। 

औषधि निरीक्षक पर आरोप: शामली औषधि निरीक्षक निधि पांडे पर दवा व्यापारियों से निरीक्षण के दौरान, धमकी देने वाली भाषा का प्रयोग करने, पैसे के लेनदेन की बात करने, पैसा ना देने के पर व्यापार बंद करा देने की धमकी देने का आरोप है।

शासन ने की कार्रवाई: मामले में औषधि निरीक्षक शामली के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शासन ने निलंबित कर दिया है।



राजधानी मुख्यालय सम्बद्ध: निलंबन के दौरान निधि पांडे कार्यालय आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश शासन से सम्बद्ध रहेगी। मामले में जांच टीम गठित की गई है, सहायक आयुक्त औषधि मंडल मुरादाबाद द्वारा जांच कर रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

व्यापारियों ने मनाया जश्न: औषधि निरीक्षक के सस्पेंड होने की खुशी में दवा व्यापारियों ने ढोल नगाड़े के साथ कस्बे के गली मोहल्ले में घूम-घूम कर शासन द्वारा की गई कार्यवाही पर खुशी का इजहार किया। इस दौरान दवा व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सहित वर्तमान सरकार के प्रशंसा में नारे भी लगाए। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे