उत्तर प्रदेश के गोंडा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां बच्चों के खिलौने को लेकर सगे भाइयों के पत्नियों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
मामला जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरैया पूरे तिवारी गांव से जुड़ा हुआ है। सोमवार के दोपहर बाद दो सगे भाइयों की पत्नियों में बच्चों के विवाद को लेकर मामूली कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में लाठी डंडे चले। मारपीट के दौरान लाठी से महिला के सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
खिलौने का बंटवारा:बताया जाता है कि दोनों सगे भाइयों के बच्चे खिलौने के बंटवारे लिए एक दूसरे से झगड़ रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों बच्चों की मां आमने-सामने हो गई। जिसको लेकर दोनों के बीच पहले मामूली कहासुनी हुई, लेकिन देखते ही देखते विवाद गहराता चला गया। दोनों में लाठी डंडे चलने लगे। चीख पुकार से गांव के तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
देवरानी की मौत: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जेठानी सुमन पत्नी गौरी शंकर और देवरानी 45 वर्षीय नीलम पत्नी मंसाराम सोनकर के बीच मारपीट के दौरान ननद और सास प्रेमलता ने जेठानी सुमन का साथ देते हुए नीलम पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिससे 45 वर्षीय नीलम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जेठानी, सास प्रेमपता और ननद को हिरासत में ले लिया है।
हिरासत में तीन:मामले में देहात कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार के दोपहर बाद लगभग 2:00 बजे थाना क्षेत्र के सरैया पूरे तिवारी गांव में रहने वाले मंसाराम की पत्नी नीलम और गौरीशंकर सोनकर की पत्नी सुमन में बच्चों के खिलौने के बंटवारे को लेकर मारपीट हो गई। जिससे नीलम के सिर पर गंभीर चोट आ गई। जिससे मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया गया है। मामले में तीन महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ