उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर मनबढ़ों ने हमला कर दिया। घर में दरोगा और आरक्षी को बंधक बनाकर मनबढ़ों ने पिटाई कर दी। मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी |
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक चोरी की शिकायत मिलने के उपरांत पुलिस टीम सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव में जांच करने के लिए गई हुई थी, जहां मनबढ़ों ने दरोगा और आरक्षी को बंधक बनाकर गाली गलौज जान माल की धमकी देते हुए पिटाई कर दी। मनबढ़ों के हौसले इतने बुलंद रहे की उन्होंने पुलिस से अभद्रता करने के दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, शेष तीन आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
चोरी की शिकायत: बताया जाता है कि छतवारा गांव के मजरे कलंदर बस्ती के रहने वाले सिराजुल निशा ने 3 दिसंबर को पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए कहा था कि 2 दिसंबर की शाम 7:00 बजे मोहम्मद शहादत, मोहम्मद सगीर उर्फ दीपू, तसव्वर, मोहम्मद अकबर और अमिला ने मिलकर उनकी वॉल बाउंड्री तोड़ दी है। दस हजार रुपए के लोहे के गेट को चुरा लिया। शिकायत मिलने के बाद उप निरीक्षक राज बिहारी सिंह, सिपाही सद्दाम हुसैन को साथ लेकर जांच करने के लिए आरोपी के घर पहुंचे थे।
पुलिस को देखते ही चढ़ा पारा: बताया जाता है कि पुलिस को देखते ही मनबढ़ों का पारा चढ़ गया, मनबढ़ों ने पुलिस को गाली गलौज जान माल की धमकी देते हुए दरोगा और सिपाही पर हमला बोल दिया।
सिपाही को पटका: वीडियो में स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है कि मनबढ़ों ने सिपाही सद्दाम हुसैन से मारपीट करते हुए पटक दिया। इस दौरान मनबढ़ों ने पुलिस को जान से मार देने की धमकी देते हुए पिटाई भी की। मारपीट के दौरान मनबढ़ों ने सिपाही की वर्दी फाड़ दी। इस दौरान पुलिस ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाने में भलाई समझी।
दरोगा ने दर्ज कराया मुकदमा: मामले में उप निरीक्षक के शिकायती पत्र पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बोले एसपी: वही मामले में नगर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने कहा कि सिधारी के छतवारा गांव के मजरा कलंदर बस्ती में शिकायती पत्र पर जांच करने के लिए पुलिस गई थी, वहां पर मनबढ़ों ने पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया है। मामले में पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, इस बाबत अकबर और शहादत को गिरफ्तार किया गया है। मामले में चोरी हुआ 10000 रुपए के लोहे का गेट बरामद कर लिया गया है। शेष तीन आरोपियों की तलाश जारी है, उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ