Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सहायक अध्यापक गिरफ्तार: वायरल वीडियो को स्वत संज्ञान लेकर पुलिस ने कंपोजिट विद्यालय के चाकूबाज शिक्षक को किया गिरफ्तार, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग



उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पुलिस ने कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक को विद्यालय में हंगामा करने, स्टूडेंट के भाई पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बाराबंकी पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए मामले में कार्रवाई की है, शिक्षक पर इससे पूर्व भी विद्यालय में अभिभावक से अभद्रता व हमला करने का आरोप है हालांकि तब मामले में कार्रवाई नहीं हुई थी। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकराहुआ गांव के कंपोजिट विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक अजय कुमार शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें सहायक अध्यापक विद्यालय परिसर में चाकू लेकर स्टूडेंट के भाई पर हमला बोलने की नीयत से दौड़ते हुए नजर आते हैं। हालांकि मौके पर मौजूद शिक्षक और अन्य लोग बीच बचाव करके सहायक अध्यापक को वापस लेकर चले जाते हैं। मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद बाराबंकी के सुबेहा पुलिस ने एक्शन ले लिया है।



पुलिस ने लिया स्वत संज्ञान: वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए सुबेहा थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें उप निरीक्षक ने कहा है कि टिकरहुआं कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक का हंगामा करते हुए वायरल वीडियो को जांच करने के लिए विद्यालय पहुंचा था। मामले के जांच में पाया कि थाना क्षेत्र के सरायगोपी गांव के रहने वाले सहायक अध्यापक अजय कुमार शर्मा पुत्र त्रिभुवन दत्त कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावक, टिकरहुआं गांव के मजरे दुर्जन पुरवा में रहने वाले महताब पुत्र शकील को विद्यालय परिसर में जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर हुए थे। वायरल हुए वीडियो की बात सही पाई गई।



 बोले एएसपी: मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुआ, जिसमें स्टूडेंट के भाई पर शिक्षक हमलावर नजर आ रहा था। इससे पहले भी मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस ने पीड़ितों से संपर्क किया था, लेकिन शिक्षक और पीड़ित ने आपस में सुलह समझौता कर लिया था। मामले को पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे