मोबाइल की चाहत छात्रों के लिए अहम होती जा रही है, परिजनों से जिद करके मोबाइल लेने के बाद छात्र पढ़ाई से दूर होते जा रहे हैं। मोबाइल से दूर रहकर पढ़ाई में मन लगाने के लिए छात्र को कहना शिक्षक को महंगा पड़ गया, छात्र ने शिक्षक पर मुर्गा काटने वाले चाकू से हमला बोल दिया। जिससे शिक्षक क्लास रूम में लहूलुहान हो गया। शिक्षक पर हमला करने की तस्वीर क्लास रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हैरान करने वाली घटना सामने आई है, छात्रों से क्लास में मोबाइल छीनना शिक्षक को भारी पड़ गया। मोबाइल छीनने से नाराज हुए छात्रों ने शिक्षक पर चाकू से हमला बोलकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में शिक्षक को मोतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने शिक्षक की स्थिति को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
दो दिन पहले छीन लिया था मोबाइल: प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित नवयुग इंटर कॉलेज मिहींपुरवा के 55 वर्षीय शिक्षक राजेंद्र वर्मा ने दो दिन पहले विद्यालय में पढ़ने वाले इंटर फर्स्ट ईयर के दो छात्रों से मोबाइल छीन लिया था।
बहराइच में शिक्षक पर छात्रों ने चाकू से किया हमला, मोबाइल छीनने से नाराज छात्रों ने शिक्षक को किया घायल pic.twitter.com/NYg5xgLQQU
घर से ले आए चाकू: मोबाइल छीनने की बात से नाराज दोनों छात्र गुरुवार को घर से बैग में रखकर चाकू ले आए। जैसे ही शिक्षक क्लास में बैठकर अटेंडेंस लेने लगे छात्र उठे, उन्होंने शिक्षक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। विद्यालय प्रशासन के द्वारा शिक्षक को उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
अनुशासनहीनता में छीना मोबाइल: बताया जाता है कि दो दिन पहले शिक्षक क्लास में पढ़ाई करा रहे थे, तब दोनों छात्र मोबाइल में व्यस्त रहते हुए ठहाके लगा रहे थे। जिससे शिक्षक ने अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए दोनों छात्रों से मोबाइल छीन लिया था। इसी बात से नाराज दो छात्रों ने गुरुवार को शिक्षक पर क्लास रूम में हमला बोल दिया।
मुर्गा काटने वाले चाकू से हमला: बताया जाता है कि आरोपी छात्रों ने मुर्गा काटने वाले चाकू से शिक्षक पर हमला बोला है। जिससे शिक्षक के सिर और गर्दन में गंभीर चोट आई है।
क्या कहते है शिक्षक: चाकू से घायल शिक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि ग्यारहवीं कक्षा के छात्र ने हमला किया है, विद्यालय में मोबाइल चलाना मना है, उसके बावजूद छात्र मोबाइल लेकर आए थे। दो-तीन दिन पहले उनका मोबाइल छीन लिया गया था, दूसरे दिन वापस कर दिया गया था। लेकिन उनका इंटेंशन था, क्लास रूम में अटेंडेंस लेने के दौरान एक छात्र आया, जबकि मामले में इंवॉल्व तीन छात्र थे, उसने पहले गर्दन पर हमला किया, रोक लेने पर सिर पर वार कर दिया। शिक्षक ने कहा कि उनका इरादा मारने का था अन्यथा गर्दन पर वार नहीं करते।
बोली पुलिस: मामले में बहराइच पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में है, मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
बहराइच से सलमान असलम की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ