उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में सिरफिरे आशिक ने छात्रा के शादी करने से इनकार करने पर घर में घुसकर गोली मार दी। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। इलाज के लिए छात्रा स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। छात्रा के पैर में गोली लगी है, स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कबरई इलाके में सनकी आशिक हरिश्चंद्र कुशवाहा ने स्नातक की छात्रा के शादी से इनकार करने पर घर में घुसकर गोली मारकर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। स्थानीय पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी हुई है।
घर आने जाने के दौरान हुई चाहत:दरअसल महोबा के कबरई इलाके में मूल रूप से बांदा जिले के रहने वाले परिवार की स्नातक की छात्रा आरोपी प्रेमी के बहन के साथ पढ़ती थी। इसलिए दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना होता रहता था। इसी दौरान पीड़ित छात्रा सनकी प्रेमी के मंसूबे को भांप गई। इसलिए उसने सहेली छात्रा के घर आना जाना छोड़ दिया।
डेढ़ वर्षो से बनाता था दबाव: छात्रा के पिता का कहना है कि आरोपी बीते डेढ़ वर्षो से उसकी बेटी और परिवार को परेशान करता था। शादी नहीं करने पर छात्रा के भाई को जान से मारने की धमकी देता था। लड़की का मामला होने के कारण से परिवार वालों ने मामले में पुलिस से शिकायत नहीं किया था।
सोशल मीडिया पर वीडियो: छात्रा के पिता ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर छात्रा की फोटो, वीडियो डालकर उसे तमाम प्रकार से धमकी देता था। सोशल मीडिया पर फोटो, वीडियो डालते हुए भी शादी करने के लिए दबाव बनाता था।
सिफारिश कराने के बाद मारी गोली: छात्रा के पिता ने बताया कि उसके जानने वाले एक व्यक्ति से आरोपी ने छात्रा के पिता से सिफारिश करवाया कि वह अपनी पुत्री का विवाह उससे कर दे, लेकिन छात्रा के पिता ने आरोपी के असामाजिक आदतों को जानते हुए शादी करने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद आरोपी दो दो असलहा लेकर घर में घुस गया, इस दौरान बेटी घर में अकेली थी।
आरोपी के घर वालों का सहयोग: पीड़ित पिता का आरोप है कि आरोपी के घर वाले उसका सहयोग करते हैं, छात्रा को गोली मारने के बावजूद उसके घर वाले घर पर चढ़ आए थे।
क्या कहती है पुलिस: मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित युवती के मोहल्ले के रहने वाले युवक ने एकतरफा प्रेम प्रसंग के कारण युवती के पैर में गोली मारी है। युवती को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवती की स्थिति खतरे से बाहर बताई है। बेहतर उपचार के लिए झांसी मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। आरोपी के घर वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। परिवार के शिकायती पत्र पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ