Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर पुलिस में महिलाओं सहित 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 


गोंडा: डीएम व एसपी से शिकायत के बाद सम्पूर्ण समाधान दिवस का समाधान होने के बाद दबंगो ने जमकर उत्पात मचाया। इस मामले में पीडित की तहरीर पर आधा दर्जन महिलाओ सहित नौ लोगों के खिलाफ बल्बा सहित तोडफोड, जानमाल की धमकी के आरोप में एफ आई आर दर्ज किया गया है

मामला तहसील मनकापुर के गांव चांदपुर लखपतराय से जुडा है, पीडित दीप नरायन तिवारी का आरोप है कि उनके पिता जो रिटायर्ड सैनिक है उनके व उनके चाचा राधेश्याम तिवारी के नाम खेत है तथा पुस्तैनी कब्जा शुदा आबादी की भूमि है जिस पर गांव की महिला कमला देवी पत्नी मुन्नालाल चौहान आवासीय पट्टा कराने के नाम पर जबरन कब्जा कर रही है मना करने पर अमादा फौजदारी होती है. इसकी शिकायत जिला स्तरीय समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से राधेश्याम तिवारी ने किया था जिसपर एसपी ने राजस्व टीम के साथ पुलिस बल देकर समास्या का समाधान करवाने का निर्देश पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिया था. इसी मामले को निपटाने के लिए एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने दिनांक 20 दिसम्बर को चांदपुर लखपतराय जाने के लिए कोतवाली से पुलिस बल लेकर चांदपुर लखपतराय दोपहर बाद पहुंची. राजस्व लेखपाल ने जैसे ही सरकारी भूमि जिसमें महिला के परिवार को आवासीय पट्टा मिला था जिसमें महिला पक्का मकान बना कर रह रही है उसका सीमांकन करना शुरू किया उसी समय कमला देवी नाम की महिला ने सीमांकन करने से मना करने लगी. तमाम घर की अन्य महिलाओं को बुलाकर उत्पात मचाने लगी. इस पर राजस्व टीम व मौजूद पुलिस कर्मी असहज हो गये. इसके बाद कोतवाली फोन करके महिला पुलिस मंगवाई गयी. इसके बाद सीमांकन करके सरकारी भूमि बंजर जिसमें महिला के परिवारीजनो को पट्टा मिला था उस भूम का तमाम लोगों के सामने नाप कर सीमाचिन्ह लगवा कर राजस्व टीम व पुलिस टीम वापस चली गयी. टीम के जाने बाद दबंग महिलाओ व उनके घर के पुरूषो ने पहले से लगे सीमेंट के पिलर व सीमांकन के दिन लगाये गये पिलर अर्थात पुराने लगे पिलर व उस दिन गाडे गये सीमाचिन्ह व पिलर को सभी महिलाओं व उनके घर के लोगो ने पिलर को खोद कर, तोडकर नष्ट कर दिया. पीडित परिवार के दीपनरायन जब मना करने गये तो महिलाओं ने हसिया, गेडासा,लाठी, डंडा लेकर जान से मारने के लिए दौडाया, पीडित ने डायल 112 पर फोन किया, लेकिन जबतक पुलिस पहुंची विपक्षी गण सब पिलर तोडकर नष्ट कर चुके थे तथा हत्या करने की धमकी देकर अमादा फौजदारी हो गये. पीडित ने वहां से भागकर अपनी जान बचाया. इस मामले में पीडित दीप नरायन तिवारी निवासी गायत्री पुरम की तहरीर पर विपक्षी कमला देवी पत्नी मुन्नालाल चौहान,पृभा देवी,गड्डा देवी,छोटका, सुमन, शिवानी,मुन्नालाल, रवी उर्फ बब्लू,सोनू सहित छः महिलाओं सहित नौ आरोपियों के खिलाफ बल्बा, तोडफोड करने, जानमाल धमकीसहित विभन्न धाराओ में एफ आई आर दर्ज किया गया है. कोतवाल मनोज पाठक ने बताया कि पीडित की तहरीर पर आधा दर्जन नामजद महिलाओं तथा तीन नामजद पुरूषो पर एफ आई आर दर्ज किया गया है.

डी कुमार की रिपोर्ट 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे