गोंडा:मनकापुर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के बाद वॉइस रिकॉर्डर लगाने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान लाठी डंडे ईंट पत्थर चले। जिसमें किसी का सिर फूटा, तो किसी को शरीर में गंभीर चोट आई। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज करते हुए 10 लोगों को नामित किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अमवा माफी गांव के रहने वाले कुंज बिहारी यादव ने अपने घर पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया था। शनिवार के देर शाम सीसीटीवी कैमरे में वॉइस रिकॉर्डिंग लगवा रहे थे। इसी बात को लेकर विपक्षी लाल मणि सोनकर से मारपीट हो गई।
जमीनी विवाद: बताया जाता है कि दोनों पड़ोसियों के मध्य जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी कारण से विपक्षी पर नजर रखने के लिए कुंज बिहारी के द्वारा सीसीटीवी कैमरा में वाइस रिकॉर्डर लगवाया जा रहा था। जिससे दूसरे पक्ष से कहासुनी के उपरांत जमकर मारपीट हो गई।
लालमणि सोनकर का आरोप: लालमनि सोनकर पुत्र बैजनाथ सोनकर का आरोप है कि विपक्षी कुंज बिहारी यादव पुत्र स्व0 राम लौटन, शिव बहादुर पुत्र कुंजबिहारी, उर्मिला देवी पत्नी कुंजबिहारी यादव, खुशबू पुत्री कुंजबिहारी, कंचन पुत्री कुंजबिहारी यादव से शनिवार के शाम लगभग छः बजे कैमरा लगाने को लेकर कहासुनी हो गयी। जिसको लेकर विपक्षी ने दरवाजे पर मारा है। आरोप है कि विपक्षियों के पिटाई से सिर में चोट आयी हैं। विपक्षी ने सुनील सोनकर को कुल्हाड़ी से मार दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आयी हैं। विपक्षियों ने जातिसूचक गाली गलौज देते हुए लाठी, डंडा, पत्थर से मारते पीटते हुए दौड़ा लिया, जान से मार देने की धमकी दी है।
दूसरे पक्ष कुंज बिहारी का आरोप: वही कैमरा लगवाने वाले कुंज बिहारी का आरोप है कि शनिवार के शाम वह अपने दरवाजे पर सीसीटीवी कैमरा लगवा रहे थे, जिसको रोकने के लिए पड़ोस के लालमणि सोनकर, अनिल, सुनील, पिंटू और बृजेश विरोध करते हुए मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने आए कैमरा लगा रहे युवक और परिवार वालों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि विपक्षियों ने एक राय होकर मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की। इस दौरान उन्होंने कैमरा तोड़ दिया।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि दोनों पक्षों के शिकायती पत्र पर तीन महिलाओं सहित 10 लोगों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले में जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ