Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda News: पेड़ से टकराकर बुलेट सवार सगे भाइयों की मौत, तेज रफ्तार होने से हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश के गोंडा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, तेज रफ्तार होने के कारण से बुलेट सवार सगे भाई हादसे का शिकार होते हुए पेड़ से टकराकर घायल हो गए, इस दौरान एक भाई की मौके पर इतना मौत हो गई, वहीं दूसरे ने इलाज के लिए जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। 

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार के दोपहर इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेंदुली मोड़ पर तेज रफ्तार बुलेट अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे बड़े भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं छोटे भाई को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा था लेकिन उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

मृतकों की पहचान: बताया जाता है कि खरगूपुर थाना क्षेत्र के परसरामपुर गोकरननाथ शिवाला गांव के रहने वाले रामनारायण यादव के दोनों लड़के 26 वर्षीय अजय यादव और 19 वर्षीय दिलीप यादव बुलेट पर सवार होकर खरगूपुर के तरफ से इटियाथोक के तरफ जा रहे थे। तभी बेंदुली मोड़ के पास हादसे के शिकार हो गए। 

नहीं मुड़ी बुलेट: बुलेट सवार दोनों भाई तेज गति से खरगूपुर के तरफ से इटियाथोक के तरफ जा रहे थे, रास्ते में पड़ने वाले बेंदुली मोड़ का उन्हें आभास ना रहा, तेज रफ्तार होने के कारण से अचानक वह मोड़ के पास पहुंच गए, इस दौरान उन्होंने बुलेट मोड़ने की कोशिश की, लेकिन स्पीड होने के कारण मुड़ते हुए सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गए। 

एक की मौके पर मौत: हादसा होते ही तमाम लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई, मामले में लोगों के द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। तब तक अजय की मौके परी मौत हो चुकी थी, लेकिन दिलीप जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था। स्थानीय पुलिस ने गंभीर दशा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक पहुंचाया। लेकिन दिलीप ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

बोले इंस्पेक्टर: मामले में इटियाथोक थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर देखा गया तो बुलेट सवार एक युवक की मौके पर मौत हो चुकी थी, वहीं दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक सगे भाइयों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है, मामले में परिजनों को सूचित किया जा चुका है।

गोंडा से कृष्ण मोहन की रिपोर्ट


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे