उत्तर प्रदेश की हापुड़ सिटी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को हत्या करने का ऐसा कारण बताया जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
दरअसल हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगला चौकी क्षेत्र में 1 दिसंबर को खेत में गला कटा हुआ शव मिला था। इसके बाद पुलिस ने मृतक की पहचान कराते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था। सिटी पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
साप्ताहिक दुकान लगाते थे दोनों: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारोपी देवराज उर्फ़ भूपेंद्र मृतक सलमान के साथ अलग-अलग बाजारों में साप्ताहिक दुकान लगाया करता था। साप्ताहिक दुकान से वापस घर लौटने के दौरान देवराज ने लोहे के रॉड से सलमान के सिर पर प्रहार करके लहूलुहान कर दिया था। उसके गिरने के बाद चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी।
महज 4500 रुपए के लिए दरिंदा बना भूपेंद्र: पुलिस के पूछताछ में आरोपी देवराज ने बताया कि सलमान से देवराज ने 4500 रुपए उधार लेकर किसी कमेटी में इन्वेस्ट किया था, रुपए वापस करने का सामर्थ्य नहीं था, लेकिन सलमान बार-बार रुपए के लिए तगादा कर रहा था।जिसे देवराज अपनी बेइज्जती समझ रहा था। उसे ऐसा लग रहा था कि सलमान उससे रुपए मांग कर उसको अपमानित कर रहा है, इसलिए उसने सलमान की गर्दन काट कर हत्या कर दी।
तगादा करने पर रॉड से प्रहार: आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन दोनों एक साथ दुकान बंद करके वापस लौट रहे थे, इसी दौरान सलमान ने देवराज से अपने रुपयों की मांग कर दी। तब आरोपी देवराज उर्फ़ भूपेंद्र ने सलमान के सिर पर लोहे के राड से मार दिया। जिससे सलमान घायल होकर गिर गया। इसके बाद छूरा निकाल कर सलमान के गर्दन को रेत दिया। सलमान के शव को खेत में छोड़कर वहां से भाग निकला था।
गला कटा शव मिलने से हड़कंप: युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल के उपरांत मृतक की पहचान करवाने पर ज्ञात हुआ कि मृतक नगर कोतवाली अंतर्गत अली नगर मोहल्ले के रहने वाला सलमान है।
सर्विलांस से खुली पोल: मामला ब्लाइंड मर्डर बन गया था, हत्या के आरोपी की पहचान के लिए पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद ली, जिसमें हापुड़ के वैशाली कॉलोनी में रहने वाले आरोपी देवराज उर्फ़ भूपेंद्र को डिटेक्ट किया गया। आरोपी मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था।
बुझा दिया घर का चिराग: महज 4500 रुपए के लिए आरोपी देवराज ने घर का चिराग बुझा दिया। आरोपी के निशान देही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, लोहे की पाइप और खून के दाग लगे आरोपी के जैकेट को बरामद कर लिया है।
हापुड़ से सुनील गिरी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ