BIHAR SAMPARK KRANTI EXPRESS: बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम होने की फर्जी सूचना देने वाले आरोपी को गोंडा जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के फर्जी सूचना से रेल प्रशासन व रेल यात्रियों में अफरा-तफरी माहौल बन गया था। मामले में जीआरपी पुलिस ने फर्जी सूचना देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है।
बता दें कि 1 नवंबर को फोन करके आरोपी ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी थी कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम फिट किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस ने राजकीय रेलवे पुलिस उत्तर प्रदेश को उक्त सूचना के बाबत अवगत कराया था। एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से यात्रियों में दहशत फैल गई थी। बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को गोंडा रेलवे स्टेशन पर रोक कर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए, गोंडा जीआरपी, गोंडा सिविल पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता ने ट्रेन के कोने-कोने को खंगाला था। तलाशी अभियान चलाए जाने के कारण से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गोंडा रेलवे स्टेशन पर लंबे समय तक खड़ी रही। मामले की जानकारी यात्रियों को मिली थी तो अपनी सुरक्षा को लेकर यात्रियों में डर का माहौल पैदा हो गया था।
स्थानीय पुलिस में मुकदमा दर्ज: मामले में स्थानीय पुलिस में रेलवे एक्ट की धारा सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया था। मामले की विवेचना करते हुए जीआरपी गोंडा प्रभारी निरीक्षक अरविंद शर्मा एवं जीआरपी पुलिस टीम ने गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के पश्चिमी छोर से बिहार राज्य के दरभंगा जिला अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के रहने वाले मोहम्मद नौशाद खान पुत्र मोहम्मद ईशा खान को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है।
मामले में जीआरपी पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से फर्जी सूचना देने के बाबत पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इस तरह से फर्जी सूचना देने में उसे मजा आता है। शासन प्रशासन को फर्जी सूचना देकर हलकान करके वह आनंद ले रहा था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ