Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बीड़ी मांगने पर इंकार करने से लाठी डंडों से पीट-पीट कर किया धराशाई, हुई मौत



उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रूपए पैसे या जमीन के लिए नहीं बल्कि बीड़ी के लिए बुजुर्ग को लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धर पकड़ तेज कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के खन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसी कला खुर्द के चिलम बाबा स्थान पर रहने वाले बुजुर्ग 60 वर्षीय गोपाल दास छप्पर के मकान में सो रहे थे। इसी दौरान तीन लोगों ने बीड़ी को लेकर बुजुर्ग को लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया। जिससे बुजुर्ग को गंभीर चोट आई। इलाज के लिए बुजुर्ग को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के उपरांत बुजुर्ग की मौत हो गई।

बीड़ी को लेकर विवाद: रात में छप्पर के नीचे सो रहे बुजुर्ग से तीन लोगों ने पीने के लिए बीड़ी मांगी। बुजुर्ग ने बीड़ी देने से इनकार कर दिया, जिससे बीड़ी मांगने वाले दबंग नाराज हो गए। उन्होंने लाठी डंडे से पीट-पीट कर बुजुर्ग को घायल कर दिया। हो हल्ला सुनकर परिजनों ने बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के उपरांत बुजुर्ग की मौत हो गई। 

बोले सीओ:मामले में नगर क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने बताया कि खेत में सो रहे व्यक्ति से कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने रात में बीड़ी मांगा। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला करके बुजुर्ग को घायल कर दिया। अंदरूनी चोट आने के कारण उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मामले में खन्ना थाना पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे