उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मोहद्दीपुर नहर पुल के पास आधी रात को तीन मोटरसाइकिलों के टकराने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शुक्रवार को कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रात के लगभग 12 बजे भीषण दुर्घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसमें तीन पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे तीन बाइक सवारों के टकराने से दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
दुर्घटनाग्रस्त बाइकों से टकराई बाइक: प्राप्त जानकारी के मुताबिक आधी रात को मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे बाइक चालकों की टक्कर हो गई, जिससे दो बेटियों पिता सहित पांच लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही इस दुर्घटना में पत्नी और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, दुर्घटना के बाद एक तीसरा बाइक सवार आकर के टकरा कर ट्रक से लड़ गया।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
संस्कारिक कार्यक्रम से लौट के दौरान हुआ हादसा: बताया जाता है कि विक्रांत अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, वहीं सूरज और मोनू एक बाइक पर सवार होकर मुंडन कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। मोहद्दीपुर में नहर रोड के पास सामने से कूड़ाघाट के तरफ से बाइक पर सवार होकर आए सूरज और मोनू विक्रांत की मोटरसाइकिल मुड़ते ही टकरा गए। बाइक सवार जब तक संभल पाते तब तक तीसरा बाइक चालक आकर के दुर्घटनाग्रस्त बाइक में टकराते हुए अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ गया।स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान: भीषण सड़क हादसे में मोहद्दीपुर बिजली घर के निवासी विक्रांत, दो वर्षीय लाडो पुत्री विक्रांत, एक वर्षीय परी पुत्री विक्रांत, रुस्तमपुर के रहने वाले मोनू चौहान और बेतियाहाता हनुमान मंदिर निवासी सूरज के रूप में हुई है।
घायलों की पहचान: घायलों में विक्रम की पत्नी निकिता, विक्रम का 5 वर्षीय बेटा अंगद, तीसरी बाइक सवार की पहचान चिन्मयानंद के रूप में हुई है।
डीएम एसएसपी ने जाना हाल: हादसे की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश दलबल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंच गए, उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का हालजाना।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ