शहर कोतवाली के महाराजगंज पुलिस चौकी के बगल हुई दुर्घटना,चालक समेत वाहन लापता
गोंडा। जनपद गोंडा के कोतवाली नगर अंतर्गत बाजार आए होमगार्ड की तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से शहर के मनकापुर बस अड्डे के पास दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस सहित आसपास के लोग मदद करने के लिए कुछ करते तब तक बहुत देर हो गई थी।और मौके पर ही होमगार्ड के जवान ने दम तोड़ दिया।वही मौके पर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अपनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज पुलिस चौकी अंतर्गत शहर के मनकापुर बस अड्डे के पास बृहस्पतिवार की सुबह उत्तर प्रदेश होमगार्ड के जवान ओमकारमणि त्रिपाठी पुत्र बच्छराज उम्र करीब 52 वर्ष की तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि होमगार्ड ओमकारमणि त्रिपाठी पुत्र बच्छराज करूवा पारा थाना इटियाथोक के मूल निवासी थे।और बृहस्पतिवार की सुबह किसी काम से गोंडा शहर में आए थे,तभी सामने से आ रही अनियंत्रित डीसीएम ने ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही होमगार्ड की दर्दनाक मौत हो गई। वही दुर्घटना के बाद डीसीएम चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया लेकिन सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाल कर फोटो से वाहन की तलाश करने में लगी है।घटना की पुष्टि करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि सुबह महाराजगंज चौकी क्षेत्र के मनकापुर बस अड्डे के पास सड़क दुर्घटना में होमगार्ड की मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया है, होमगार्ड मूल रूप से इटियाथोक थाना क्षेत्र के करूवापारा का रहने वाला था,तथा इटियाथोक थाने में ही ड्यूटी कर रहा था। किसी काम से गोंडा शहर में आया था, तभी दुर्घटना हो गई। मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
गोंडा से पं बागीश तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ