उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भाभी देवर की बारात निकलने से पहले होने वाली देवरानी के घर पहुंच गई, देवर पर हक जताते हुए उसे किसी और कि नहीं होने देने की चेतावनी दे डाली। भाभी की बात सुनकर होने वाली देवरानी के मायके वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पूरा मामला जानने के बाद उन्होंने शादी रोक दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का विवाह गोरखपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में तय हुआ था। युवती के विवाह की तैयारी जोर शोर से चल रही थी। लेकिन होने वाले दूल्हे की भाभी ने शादी की खुशियों में खलल डाल दिया।
देवरानी के भी उड़े होश: दरअसल होने वाले दूल्हे की विधवा भाभी होने वाली देवरानी के मायके में पहुंची जहां उसने स्पष्ट करते हुए कहा कि उसका देवर सिर्फ उसका है वह किसी और का नहीं हो सकता है, उसकी भाभी उसे किसी और की नहीं होने देगी। यह बात सुनकर होने वाली देवरानी के साथ मायके वालों के भी होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत उस घर में बेटी का विवाह न करने का मन बना लिया।
पहले से शादीशुदा है दूल्हा: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामले में नौतनवा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर पुलिस से होने वाले दूल्हे से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। युवक का पूर्व में विवाह हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस आशय की जानकारी लेकर गोरखपुर के शाहपुर थाना की पुलिस नौतनवा पहुंची थी। शादी रुकवाने के बाबत जानकारी लेकर आई थी।
डीपी एक्ट का आरोपी है युवक: नौतनवा पुलिस को दिखाए गए दस्तावेज से स्पष्ट हुआ कि गोरखपुर के शाहपुर का रहने वाला युवक अपनी विवाहिता के मामले में दहेज एक्ट का आरोपी है। गोरखपुर के शाहपुर पुलिस में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है।
रोक दी गई शादी: नौतनवा थाना प्रभारी ने बताया कि संबंधित दस्तावेजों को देखते हुए विवाह को रोक दिया गया है। गोरखपुर के शाहपुर पुलिस के साथ नौतनवा थाना की पुलिस होने वाली वधू के घर गई थी पूरी स्थिति से अवगत करवाते हुए विवाह को रोका गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ