जनपद बलरामपुर में शनिवार को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम समदा लोनिया पुरवा में हुयी 16 वर्षीय लड़की की हत्या की घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है ।
14 दिसंबर को समय करीब सुबह 9 बजे पीआरवी से सूचना मिली कि समदा लोनियन पुरवा में 16 वर्ष की छात्रा की गांव के ही धर्मपाल चौहान उम्र 19 वर्ष ने चाकू मारकर हत्या कर दिया है। घटना स्थल पर पहुंचे कोतवाली देहात पुलिस ने मृतका के शव को पंचायतनामा कराकर पीएम की कार्यवाही के लिए भेजा दिया है । अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि अभियुक्त धरमपाल चौहान को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । मृतका के भाई हरीश चौहान पुत्र रामदीन की तहरीर पर थाना कोतवाली देहात पर सुसंगत धराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। सूत्रों से खबर मिली है कि छात्रा की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है ।
बलरामपुर से अखिलेश्वर तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ