उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की BCA प्रथम वर्ष की छात्रा ने बरेली के यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना से यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। छात्रा ने आत्महत्या क्योंकि यह अभी अबूझ पहेली बनी हुई है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच करने में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरेली के फरीदपुर मार्ग स्थित निजी यूनिवर्सिटी ने पढ़ने वाली bca फर्स्ट ईयर की छात्रा ने फांसी के फंदे से लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्रा के सुसाइड से यूनिवर्सिटी कैंपस में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
शाहजहांपुर की रहने वाली थी छात्रा:छात्रा के बारे में बताया जा रहा है कि वह शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र के बजरिया गांव में रहने वाले अवधेश कुमार सिंह की पुत्री निहारिका थी। जो बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में संचालित निजी यूनिवर्सिटी में bca प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
टॉप फ्लोर पर रहती थी छात्रा: यूनिवर्सिटी में बने हुए नर्मदा हॉस्टल के टॉप फ्लोर में रहकर छात्रा यूनिवर्सिटी में पठन पाठन करती थी।
छात्राओं ने देखा शव:सोमवार के सुबह छात्राओं ने निहारिका को फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा, तो मामले में यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर को जानकारी दी। जिसके बाद चीफ प्रॉक्टर के सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया।
उच्च अधिकारियों ने लिया जायजा: मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी नवाबगंज, क्षेत्राधिकारी यातायात, सदर नायब तहसीलदार, महिला सब इंस्पेक्टर, सहित तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए। साक्ष्य संकलन कार्यवाही के लिए मौके पर फील्ड यूनिट की टीम बुलाई गई। शव को फांसी के फंदे से उतार कर पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया।
बोले एसपी नगर: मामले में नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस में बीसीए फर्स्ट ईयर की छात्रा के हैंगिंग की सूचना प्राप्त हुई, मौके पर स्थानीय पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम भी पहुंची। पंचायत नामा की कार्रवाई की गई, मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, वे लोग पहुंच गए हैं, इसमें तथ्यों पर जांच की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ