उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में तीन मासूमों के साथ मां ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मामले की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली देहात के भदोही गांव में गृह क्लेश से तंग होकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह घर का दरवाजा नहीं खुलने पर विवाहिता को कई बार आवाज लगाई गई। जवाब नहीं मिलने पर जबरिया दरवाजे को धक्का देकर खोला गया। कमरे में दाखिल होने पर अंदर का नजारा देखकर घर वाले हैरान रह गए।
घर से भाग निकला पति: कमरे के अंदर का नजारा देखकर पति मौके से भाग निकला। मामले की जानकारी से गांव वालों की तमाम भीड़ इकट्ठा हो गई, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
नशेड़ी था पति: बताया जाता है कि 23 वर्षीय मृतका दुर्गेश्वरी उर्फ कोमल का पति संदीप कुमार गौतम मेहनत मजदूरी करके रोजी-रोटी चलाता था। शाम को नशे में धुत होकर आए दिन परिवार में कलह किया करता था।
बीती रात की थी मारपीट: बताया जाता है कि संदीप शुक्रवार की रात शराब पीकर आया था, शराब पीने के कारण से पत्नी के बोलने पर उग्र हो गया था, जिसके बाद संदीप ने पत्नी की पिटाई की थी। लेकिन रात में जैसे तैसे मामला शांत हो गया था, सबके सोने के बाद पत्नी कोमल ने रात में अचानक खौफनाक कदम उठा लिया।
दरवाजा नहीं खुलने पर हुई जानकारी: बताया जाता है कि शनिवार के सुबह लगभग 8:30 तक कोमल ने दरवाजा नहीं खोला, उधर सास बहू को दरवाजा खोलने के लिए आवाज देती रही। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। बार-बार बहू को आवाज लगाने के बाद गांव वालों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। लगभग आधे घंटे के बाद दरवाजे को धक्का देकर दरवाजे की कुंडी तोड़ दी गई।
अंदर का नजारा देखकर रह गए दंग: दरवाजा खुलते ही अंदर का नजारा देखकर लोग हैरान रह गए, पत्नी कोमल और उसका बेटा रौनक एक फांसी के फंदे से लटके हुए थे, वही बेटी उजाला और लक्ष्मी दूसरे फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली।
क्या कहती है पुलिस: मामले की जानकारी देते हुए प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देहात कोतवाली के भदोही गांव में विवाहिता और उसके तीन बच्चे फांसी के फंदे से लटके हुए पाए गए हैं। मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है। मौके पर स्थानीय पुलिस, फील्ड यूनिट और उच्च अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया है। मृतका की सास से बातचीत की गई है, सुबह दरवाजा अंदर से बंद था, धक्का देकर दरवाजे को खोला गया तो विवाहिता ने बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका से पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि दरवाजा खोलने के दौरान घर पर लड़का मौजूद था। पत्नी और बच्चों की स्थिति को देखकर मौके से भाग गया है। मृतका के ससुर किराए के मकान में अलग रहते हैं। मायके वालों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ