विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की मनमानी से उपभोक्ता त्रस्त,बिजली की कम खपत होने के बावजूद भी नहीं मिल रही सप्लाई
गोंडा। जनपद गोंडा के विद्युत सब स्टेशन मनकापुर अंतर्गत विद्यानगर व रेहरा फीडर की सप्लाई शनिवार की देर रात से अचानक बाधित हो गई और दूसरे दिन करीब 17 घंटे बीतने के बावजूद भी रविवार को बहाल नहीं हो सकी। जिससे विद्यानगर व रेहरा फीडर के दर्जनों गांव के सैकड़ो उपभोक्ताओ समेत व्यवसाययों व किसानों के प्रभावित होने की खबर है। विद्युत सप्लाई फेल होने से अंधेरे और बढ़ती ठंड के कारण उपभोक्ताओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।वही पावर कनेक्शन लेकर खेतों की सिंचाई,आटा चक्की चलाने सहित विभिन्न प्रकार के विद्युत व्यवस्था से जुड़े व्यवसाईयों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत सप्लाई के संबंध में क्षेत्र के कई उपभोक्ताओं ने बताया कि शनिवार की आधी रात करीब 1:00 से अचानक सप्लाई फेल हो गई उसके बाद रविवार को समाचार लिखे जाने तक शाम करीब 6:30 बजे तक लगभग 17 घंटे से अधिक बीतने के बावजूद भी सप्लाई बहाल नहीं हुई है। तथा लोगों का मानना है कि संबंध में जानकारी के लिए जब संबंधित हैडिल पर टेलीफोन किया जाता है तो या तो फोन रिसीव नहीं होगा या फिर स्विच ऑफ बताता है। वहीं इस संबंध में जब एसी विद्युत गोंडा, तथा मुख्य अभियंता विद्युत से बात करने के लिए प्रयास किया गया तो लगातार बिल जाने के बावजूद भी फोन रिसीव नहीं हुआ जिससे उनका पक्ष नहीं जाना जा सका।लेकिन सूत्रों से पता चला कि मनकापुर में कोई केवल ब्लास्ट हो जाने के कारण सप्लाई बाधित है।बहरहाल विद्युत विभाग के लापरवाही का खामियाजा जनपद में उपभोक्ताओ को झेलना पड़ रहा है,और जिम्मेदारों के कानों में जूं नहीं रेंग रही है।
गोंडा से पं बागीश तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ