Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अजीब शौक:पुरुषों से संबंध बनाने के बाद कर देता था हत्या, लोगों से संबंध बनाने के बाद की हत्या, पछतावा के बाद छूता था पैर



पंजाब के रूपनगर पुलिस ने अजीबो गरीब शौक रखने वाले हत्यारोंपी को गिरफ्तार किया है। युवक को पुरषों से संबंध बनाने का शौक था, लेकिन उसे लोक लाज का डर सताए रहता था, उसे अपने किए पर पछतावा भी रहता था, इसलिए वारदात को अंजाम देने के बाद वह मृत शव का पैर छूकर माफी भी मांगता था। पुलिस ने आरोपी को एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया, लेकिन पूछताछ में उसने 18 महीनों में 10 अन्य हत्या करने की बात बताई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार होशियारपुर जिले की पुलिस ने हरप्रीत उर्फ सन्नी नामक युवक के हत्या के मामले में सुरागपरस्ती के बाद चौरा गांव के रहने वाले राम सरूप उर्फ सोढ़ी को हिरासत में लिया। आरोपी युवक से पूछताछ के दौरान पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी ने अपने शौक, कारनामों के बारे में जब पुलिस को बताया तो पुलिस वाले भी सकते में आ गए। 

लिफ्ट देकर वारदात को अंजाम: आरोपी ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि उसे पुरुषों से संबंध बनाने का शौक है। लोगों को अपने जाल में फसाने के लिए वह कार में लिफ्ट देता था, जिसके बाद वह उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। फिर उनकी हत्या कर देता था। इस प्रकार से उसने 18 महीने में एक के बाद एक फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में ग्यारह लोगों की हत्या की है।

हत्या के बाद प्रायश्चित: पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लोगों की हत्या करने के बाद उसे तकलीफ महसूस होती थी। वह जानता था कि उसने उसके साथ गलत किया है, लेकिन ऐसा करने के लिए उसे उसका डर प्रेरित करता था। वह डरता था कि अगर वह युवक की हत्या नहीं कर देगा तो उसके शारीरिक संबंध के बारे में लोगों को पता चल जाएगा। लोगों की हत्या करने के बाद आरोपी प्रायश्चित करते हुए शव का पैर छूकर माफी मांग लेता था।

संबंध बनाने के बाद लेता था पैसे: आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वह जिससे संबंध स्थापित करवाता था उससे रुपए भी लेता था। मृतक हरप्रीत उर्फ सन्नी ने आरोपी से संबंध बनाया, जिसके बाद आरोपी ने पैसे की मांग की, जिससे दोनों का विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने हरप्रीत की हत्या कर दी।

ऐसे खुला राज: रुपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कीरतपुर साहिब में टोल प्लाजा पर चाय बेचने वाले युवक की हत्या कर दी गई थी। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी, तमाम जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि इस तरह से उसने दस अन्य लोगों की हत्या की है।

हत्या करने का तरीका: एसएसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वह हत्या करने के लिए ज्यादातर गला घोटने का प्रयास करता था, गलाघोंटने सफल नहीं होने पर कई मामलों में आरोपी ने ईंट से कूच कर हत्या करने की बात बताई है। आरोपी का लक्ष्य संबंध बनाने के बाद हत्या करना होता था।

3 बच्चों का पिता है सोढ़ी: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सोढ़ी नशा करता है। उसके गंदी आदतों के कारण उसके घरवालों ने 2 वर्ष पहले उससे दूरी बना ली है, सोढ़ी का विवाह हुआ था उससे तीन बच्चे भी है। लेकिन उसकी आदतों ने उसे उसके परिवार से दूर कर दिया। 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे