आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पलिया निवासी व कांग्रेस के प्रदेश सचिव बलराम गुप्ता को कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले भी उन्हें देश के कई प्रदेशों की जिम्मेदारी दी जा चुकी है।
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवम्बर को विधानसभा चुनाव का मतदान होना है। ऐसे में देश के विभिन्न प्रदेशों से कांग्रेस पार्टी अपने जिम्मेदार और जुझारू नेताओं को महाराष्ट्र चुनाव की जिम्मेदारी दी है। पार्टी द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी में यूपी से पलिया कांग्रेस नेता व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बलराम गुप्ता को महाराष्ट्र चुनाव की जिम्मेदारी के लिए चुना गया है। इससे पहले भी उन्हें गुजरात, आसाम, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड आदि राज्यों में भी भेजा जा चुका है। जानकारी देते हुए कांग्रेस सचिव बलराम गुप्ता ने बताया कि पार्टी के मिले निर्देशन के तहत उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी के तहत वह अपना सौ प्रतिशत देते हुए पार्टी प्रत्याशियों को विजयी श्री दिलाए जाने का पूरा प्रयास करेंगे। बलराम गुप्ता को महाराष्ट्र विधानसभा की पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर नगर अध्यक्ष अजय दरोगा, ब्लाक अध्यक्ष दिनेश शर्मा, दिनेश जिंदल, अलीजान, मोईन अहमद, सौरभ चौबे, सौरभ गर्ग आदि ने बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ