उत्तर प्रदेश के गोंडा में तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। तत्काल राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। हादसे में घायल हुए यात्रियों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बुधवार के सुबह जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रासिंग के पास सवारियों से खचाखच भरी डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही बस के यात्रियों में चीख पुकार मच गया।स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिसमें तीन लोगों को गंभीर दशा में जिला मुख्यालय रवाना किया गया है।
खेत में पलटी बस: बताया जाता है कि श्री राम ट्रेवल की डबल डेकर बस दिल्ली से यात्रियों को लेकर नवाबगंज जा रही थी, सुबह लगभग साढ़े सात बजे करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के कटरा शाहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग से पहले तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित हो गई। देखते ही देखते अचानक सड़क के किनारे खेत में जाकर पलट गई।
पुलिस ने किया रेस्क्यू: घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया गया। वही हादसा होते ही बस चालक व परिचालक बस छोड़कर मौके से भाग निकले।
यह लोग हुए घायल: इस हादसे में जिले के उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐली परसौली गांव की रहने वाले 30 वर्षीय लल्लू पुत्र रामफेर, मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यानगर की रहने वाली 25 वर्षीय नीलम पत्नी मनोज कनौजिया, परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे गजराज सिंह तलहा गांव के रहने वाले 72 वर्षीय बृजराज शुक्ला पुत्र शारदा प्रसाद, उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बदलेपुर गांव के रहने वाले 36 वर्षीय चंद्र प्रकाश पाठक पुत्र सतीश चंद्र, कौड़ियां थाना क्षेत्र अंतर्गत लाले पुरवा गांव के रहने वाले दो लोग 24 वर्षीय जीवन लाल पुत्र शंकर और 18 वर्षीय मिंटू पुत्र शंकर घायल हो गए। इनके अतिरिक्त बस में सवार अन्य यात्रियों को भी चोट आई है, जो अपना निजी अस्पताल में इलाज करा रहे है।
तीन की हालत गंभीर: इस हादसे में बुजुर्ग बृजराज शुक्ला,चंद्र प्रकाश पाठक और मिंटू की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला मुख्यालय के लिए रिफर कर दिया गया है।
गोंडा से रमेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ