अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में गुरुवार को मनोविज्ञान से परास्नातक छात्र-छात्राओं को काउंसलिंग तकनीक के विषय में प्रशिक्षण दिया गया ।
28 नवंबर को मनोविज्ञान विभाग में टेली-मानस के काउन्सेलर मनीष मिश्रा, द्वारा परास्नातक के छात्र छात्राओं को काउंसलिंग टेक्नीक का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय जी ने की । कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष, डॉ स्वदेश भट्ट एवं विभाग के अन्य प्राध्यापक, श्रीमती कृतिका तिवारी, डॉ वंदना सिंह, डॉ सुनील कुमार शुक्ला, एवं श्री राजर्षि मानी त्रिपाठी उपस्थित रहे। प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने अपने उद्बोधन में आज के समय में लोगों में बढ़ती हुई मानसिक समस्याओं और तथा परामर्श के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनील कुमार शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री मनीष मिश्रा ने काउंसलिंग और गाइडेंस में अंतर बताते हुए, काउंसलिंग में उपयोगी “ऐक्टिव लिस्टनिंग” टेक्नीक के बारे में विस्तार से बताया। अपने उद्बोधन में श्री मिश्रा ने समसामयिक जीवन में परामर्शदाता की बढ़ती हुई ज़रूरतों की पूर्ति करने के लिए सरकार द्वारा देश भर में संचालित टेलीमानस की सुविधाओं एवं उसके टोल फ्री नंबर 14416, या 18008914416 के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष, डॉ भट्ट ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ