अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी में स्थापित 51 वीं यूपी बटालियन एनसीसी बलरामपुर के तत्वावधान में सिरसिया श्रावस्ती के बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय में चल रहे आल इंडिया यू पी ट्रैक प्रथम के छठवें दिन शुक्रवार को कैडेटों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। वहीं ट्रैकिंग के दौरान प्राचीन रजिया ताल के अदुभुत नजारे का भी आनंद लिया।
15 नवंबर को को ट्रैकिंग कैम्प कमांडेंट कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल के निर्देशन में श्रावस्ती, राप्ती, सुहेलवा, देवीपाटन व थारू ग्रुप ने निर्धारित रुट पर ट्रैकिंग किया। राप्ती ग्रुप के कैडेटों ने रजियताल पहुँचकर उसके पौराणिक महत्व को समझा। शिवभक्तों की आस्था के मुताबिक अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने कुछ दिन हिमालय की तलहटी में बसे सुहेलवा के जंगलों में गुजारे थे।
इस दौरान काठ के शिवलिंग की स्थापना की और भोलेनाथ को प्रसन्न कर मन की मुराद को पूरा किया। भक्तगण भगवान भोलेनाथ को घने जंगलों में स्थित यक्ष सरोवर से जल लाकर उनका जलाभिषेक करते थे जिसे वर्तमान में रजियताल के नाम से जाना जाता है। इसके पूर्व गुरुवार की देर शाम थारु संस्कृति को समझने व जानने के लिए थारु परंपरा पर आधारित नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया । इस अवसर पर सभी एन सी सी अधिकारी व पीआई स्टाफ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ