अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में शनिवार को एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में "तेरी आँखों के दरिया का उतरना भी जरूरी था, मोहब्बत भी जरूरी थी । बिछड़ना भी जरूरी था" मनमोहक गीत प्रस्तुत कर सौम्य पाण्डेय ने पहला स्थान प्राप्त किया।
9 नवंबर को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित एकल गायन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि संगीत मन को अभिव्यक्ति करने का माध्यम है। ऐसे प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने सभी का स्वागत किया। प्रतियोगिता संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता के नियमों से परिचित कराया। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो0 वीणा सिंह, डॉ स्वदेश भट्ट व लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने स्वर,स्केल व प्रस्तुति के आधार पर बीएससी 5 वें सेमेस्टर के सौम्य पाण्डेय को प्रथम, एम ए तृतीय सेमेस्टर की अंशिका उपाध्याय को द्वितीय एवं एमएससी तृतीय सेमेस्टर की अवनीत कौर को तृतीय स्थान के लिए चुना गया । प्रतियोगिता का संचालन डॉ आनन्द कुमार वाजपेयी ने किया। इस दौरान डॉ पूजा मिश्रा, डॉ बी एल गुप्त व सिद्धार्थ मोहन्ता ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रो0 रेखा विश्वकर्मा, डॉ भावना सिंह, डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ सुनील कुमार, डॉ के के सिंह, डॉ वन्दना सिंह व सीमा पाण्डेय मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ