अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल और कॉलेज के प्रबंध निर्देशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने गुरुवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके टीम के विजई प्रतिभागियों सहित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हए मेडल पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
21 नवम्बर को खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय इन्दिरा गांधी स्टेडियम बहराइच द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर दो दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर वर्ग के बालकों की बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बहराइच क्रीडा अधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव, बाक्सिंग कोच अभिषेक कुमार तथा रेफरी अनुराग कुमार चौधरी, सोम यज्ञ सैनी तथा सोनाली निशाद उपस्थित रहे। बॉक्सिंग प्रतियोगिता हेतु विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने विद्यालय के कोच अमित राना की संरक्षता मे विद्यालय के छात्रों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें देते हुए बहराइच के लिए रवाना किया। पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के बालक वर्ग के बांक्सिंग प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों में कैफ खान, देवेश सिंह, वेदांस तिवारी, देव शुक्ला, साजन साहू, अमर वर्मा तथा शिखर मिश्रा ने प्रतिभाग किया। कैफ खान ने प्रथम स्थान, देवांश सिंह, वेदासं तिवारी, देव शुक्ला तथा शिखर मिश्रा ने द्वितीय स्थान, अमर वर्मा तथा साजन साहू तृतीय स्थान प्राप्त किया। बहराइच क्रीडा अधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव तथा बांक्सिंग कोच अभिषेक कुमार द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को गोल्ड मैडल, सिल्वर मैडल तथा ब्राउन्ज मैडल से सम्मानित किया। प्रबन्ध निदेशक ने विद्यालय के बालक वर्ग की विजयी टीम को बहुत-बहुत बधाई देते हुए तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के प्रांगण में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को गोल्ड एवं सिल्वर मैडल देकर सम्मानित किया। प्रबन्ध निदेशक ने सभी बांक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों उत्साहवर्धन किया। साथ ही उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी विजयी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीवार्द दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ