Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बीसीएस के डिस्टलरी में उत्पादन कार्य प्रारंभ


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के औद्योगिक घराना बलरामपुर चीनी मिल की इकाई केमिकल डिविजन में शनिवार को श्री रामचरित मानस का अखंडपाठ के उपरांत पूर्णाहुति तथा भंडारे के साथ उत्पादन कार्य प्रारंभ हो गया । मिल के अपर महा प्रबंधक संजय कुमार मिश्रा तथा उप महा प्रबंधक उत्पादन ओमेंद्र पाल सिंह यादव ने डीजीएम एचआर डीके सिंह व प्रबंधक एचआर मुकेश शुक्ला तथा अपर महाप्रबंधक वित्त बीएन ठाकुर की मौजूदगी में पूजन अर्चन करके अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ संपन्न कराया गया । हवन पूजन एवं पूर्णाहुति के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । इसके बाद मिल में उत्पादन कार्य प्रारंभ हो गया ।


23 नवंबर को बीसीएम के केमिकल डिविजन में श्रीराम चरित मानस का अखंड पाठ पूर्ण होने के बद पूर्णाहुति तथा भंडारा संपन्न कराया गया। विद्वान पंडित बलराम मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पूर्ण पूजन कार्य संपन्न कराया । कार्यक्रम आयोजक मुख्य समय पालक राम मोहन सिंह ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष में श्री राम चरित मानस का अखंड पाठ तथा समापन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया ।


शनिवार को पूर्णाहुति के उपरांत विशाल भंडारा आयोजित किया गया । भंडारे में बलरामपुर चीनी, मिल पावर डिविजन व केमिकल डिवीजन के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किए । डीजीएम प्रोडक्शन ओमेंद्र पाल सिंह यादव ने बताया कि 170 केएल उत्पादन क्षमता का नया प्लांट लगाया गया है, जिसमें उत्पादन कार्य आज से प्रारंभ हो जाएगा । इससे पहले 160 केएल का प्लांट था ।


उन्होंने बताया कि डिस्टलरी की वर्तमान उत्पादन क्षमता 330 केल प्रतिदिन हो गई है । प्लांट में एथेनॉल का निर्माण प्रायोरिटी के आधार पर किया जाएगा । इस अवसर पर अमरजीत प्रसाद, शैलेन्द्र सिंह, अंकुर अग्रवाल, संदीप कुमार, शेखर श्रीवास्तव, एसएस नेगी, प्रद्युम्न वर्मा, अंकुर मिश्रा, चंद्र शेखर सिंह, धनंजय शर्मा, विशाल मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा, अनीष शर्मा, राजेश यादव, सुरेंद्र यादव, अभिजीत दुबे, समीर कुमार सिंह, डीपी पांडेय, दिनेश सैनी चीनी मल की ओर जितेंद्र दीक्षित व पवन तिवारी तथा प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से ओमेंद्र सिंह राठौड़, अविनाश कुमार एवं अभिषेक गौड़ सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे