अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के पूर्व संध्या पर चिल्ड्रन डे कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बच्चों के साथ मनाया गया । डिवाइन पब्लिक स्कूल मैनेजर आशीष उपाध्याय के नेतृत्व में बच्चों एवं शिक्षकों ने बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया । इस दिन बच्चों को शिक्षा के बजाय सिर्फ खेलकूद व विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने का अवसर दिया गया ।
बच्चे खूब मस्ती के साथ इस दिवस का आनंद उठाए । विद्यालय में इस दिवस पर केक काटकर बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू को याद कर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । स्वयं डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की । उनके साथ बैडमिंटन खेले जिसे देख बच्चे बहुत खुश थे । प्रबंधक जी द्वारा बताया गया कि क्यों हम पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में मनाते हैं ।
उन्होंने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बड़ा लगाव था, इसलिए वह अपना जन्मदिवस चिल्ड्रन डे के रूप में मनाना चाहते थे । बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू भी कहते थे । उन्होंने कहा कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री चाचा नेहरू बच्चों को सबसे प्रिय थे । उनके जन्म दिवस पर बाल दिवस पूरे देश में मनाया जाता है । इस दिन बच्चे शिक्षण कार्य से विरत रहकर सिर्फ खेलकूद करके दिवस को धूमधाम से मनाते हैं । उन्होंने बच्चों के साथ केक काटकर उपहार वितरित किए । विद्यालय की अध्यापिकाओं ने बताया कि अभी कुछ समय पहले बच्चों ने शिक्षक दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया था और आज हम लोगों की बारी है, तो हम सभी बच्चों को निराश नहीं कर सकते थे । हम सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर बच्चों को एक सरप्राइज गिफ्ट देना चाहते थे, इसलिए बच्चों को क्लासरूम से दूर रखकर सबसे पहले उसके सजावट की गई और उसकी एक अद्भुत तरीके से सजाया गया । बाद में सभी बच्चों को वहां पर उपस्थित होने के लिए कहा गया । बच्चे इस प्रकार की सजावट को देखकर खुद सरप्राइज हो गए । उन्होंने अपने सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया कि आप सभी में हम सभी बच्चों को आज बहुत सारी खुशियां दी । इस पूरे कार्यक्रम को अच्छी तरह से करने में डिवाइन पब्लिक स्कूल का पूरा स्टाफ सुमन मिश्रा, जूली पांडे, पल्लवी मिश्रा, शुभम वर्मा, सुखप्रीत, केके पाठक, श्रेया, उषा, रेनू, आफरीन, पूजा, सुनीता, आराधना, प्रियंका, मुस्कान, निशा, सबिया व सोनी ने अहम भूमिका निभाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ