अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रमें तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी में मंगलवार को उप महानिरीक्षक क्षेत्रक कार्यालय गोरखपुर ने दो दिवसीय निरीक्षण किया।
5 नवंबर को ए हेमोचंद्रा, उप-महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, क्षेत्रक मुख्यालय, गोरखपुर ने 09 वीं वाहिनी का 03 व 04 नवंबर को औपचारिक निरीक्षण किया । 03 नवंबर को उप-महानिरीक्षक ने 09 वीं वाहिनी की सीमा चौकी डगमरा व खांगडानाका में भ्रमण कर सीमा चौकी परिसर का निरीक्षण किया । 04 नवंबर को वाहिनी में आगमन पर उप महानिरीक्षक को सम्मान गार्ड द्वारा सलामी दी गई । नवीं वाहिनी मुख्यालय पर सैनिक सम्मलेन का आयोजन किया गया । सैनिक सम्मेलन में उप महानिरीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों तथा कार्मिकों को संबोधित करते हुए भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्यूटी करने, बॉडी पेयर प्रणाली को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने एवं उच्च मुख्यालय के दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन करने के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी । उन्होंने वाहिनी मुख्यालय परिसर व शाखाओं का भ्रमण किया गया ।
उन्होंने असिस्टेंट कमांडेंट से उप कमांडेंट के पद पर पदोन्नति हुए रवि प्रताप वर्मा की पोस्ट पोस्ट प्रमोशन सेरिमनी भी की तथा बड़े खाने में सभी जवानों के साथ सम्मिलित हुए । उप महानिरीक्षक ने शाखाओं के दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान भरत कुमार चौधरी, उप कमांडेंट, रवि प्रताप वर्मा, उप कमांडेंट, सौरभ पाण्डेय, सहायक कमांडेंट संचार, संजय कुमार शर्मा, सहायक कमांडेंट सामान्य सहित अन्य सभी बलकर्मी तथा 50वीं वाहिनी के उप कमांडेंट मुकेश कुमार गुर्जर उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ